10 Tips for Time Management at Work: फास्ट वर्ल्ड में सफलता के लिए 10 टाइम मैनेजमेंट ट्रिक्स की सर्च करें. कामों को प्राथमिकता देना सीखें, कैलेंडर का उपयोग करें, कामों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लें और मल्टीटास्किंग से बचें.
Trending Photos
Time Management Tricks: काम तो सब करते हैं लेकिन एक ही काम को करने का सबका तरीका अलग अलग हो सकता है, क्योंकि जब कोई बड़ा काम किया जाता है तो उस काम को करने में ज्यादा समय लग सकता है तो इसे कम समय में करने की ट्रिक्स निकालते हैं, तो यह ट्रिक्स सबके लिए अलग अलग हो सकती है. आज हम यहां आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए आने वाले समय में बहुत काम की हो सकती हैं और इसका फायदा आप उठा सकते हैं.
फास्ट वर्ल्ड में सफलता के लिए 10 टाइम मैनेजमेंट ट्रिक्स की सर्च करें. कामों को प्राथमिकता देना सीखें, कैलेंडर का उपयोग करें, कामों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लें और मल्टीटास्किंग से बचें. प्रॉक्टिविटी बढ़ाएं और इन ट्रिक्स के साथ अपने टारगेट को प्राप्त करें.
कामों की प्रायोरिके के क्रम में एक लिस्ट बनाएं और सबसे जरूरी कामों को पहले करें.
अपॉइंटमेंट्स, डेडलाइन और जरूरी इवेंट्स को शेड्यूल करने के लिए कैलेंडर का उपयोग करें.
काम को अच्छे ढ़ंग से मैनेज करने के लिए बड़े-बड़े काम को छोटे-छोटे में डिवाइड कर लें, ताकि करने में आसानी रहे.
हर घंटे में छोटे-छोटे ब्रेक लेने से आपको फोकस रहने और बर्नआउट से बचने में मदद मिल सकती है.
अपने लिए अचीव करने लायक गोल सेट करें और उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करें.
मल्टीटास्किंग से प्रॉडक्टिविटी कम हो सकती है और तनाव बढ़ सकता है.
आप अपना समय कैसे बिताते हैं और उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए समय ट्रैकिंग टूल का उपयोग करें जहां आप सुधार कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन्स को बंद करके, गैर जरूरी टैब बंद करके और शांत वातावरण में काम करके डिस्ट्रेक्शन्स को कम करें.
ज्यादा जरूरी कामों के लिए समय खाली करने के लिए जब संभव हो तो काम को दूसरों को सौंपें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|