'AAP विधायक दिल्ली चुनाव के लिए हमारे संपर्क में थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया', शिंदे का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow12624617

'AAP विधायक दिल्ली चुनाव के लिए हमारे संपर्क में थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया', शिंदे का बड़ा दावा

Eknath Shinde: शिंदे का बयान चर्चा में है. दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.

'AAP विधायक दिल्ली चुनाव के लिए हमारे संपर्क में थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया', शिंदे का बड़ा दावा

Delhi Election 2025: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे भले ही अब डिप्टी सीएम बने हैं लेकिन उनके बयान बार-बार बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को शिंदे ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक शिवसेना के संपर्क में थे. हालांकि मतों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया. क्योंकि शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था.

भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे

शिंदे ने कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी जाकर भारतीय जनता पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों ने शिवसेना से संपर्क किया था लेकिन चूंकि शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन में है और दोनों दलों की विचारधारा समान है इसलिए वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए शिवसेना ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे.

'शिवसेना ने उम्मीदवार उतारे होते तो..'

शिंदे ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि अगर शिवसेना ने उम्मीदवार उतारे होते तो इसका फायदा विरोधी दलों को मिल सकता था. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान में शिवसेना के तीन विधायक हैं और पार्टी अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने की योजना बना रही है.

 8 फरवरी को नतीजे

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, और विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. पीटीआई

Trending news