Lok Sabha Chunav: भाजपा की पहली लिस्ट का पहला गम... चूरू से टिकट कटने पर छलका राहुल कस्वां का दर्द
Advertisement
trendingNow12140730

Lok Sabha Chunav: भाजपा की पहली लिस्ट का पहला गम... चूरू से टिकट कटने पर छलका राहुल कस्वां का दर्द

Churu mp Rahul Kaswan: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सामने आए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर पहला दर्द सामने आया है. राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से सांसद राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर भाजपा नेतृत्व से अपना कसूर पूछा है. भाजपा ने इस बार कस्वां का टिकट काट दिया है. 

Lok Sabha Chunav: भाजपा की पहली लिस्ट का पहला गम... चूरू से टिकट कटने पर छलका राहुल कस्वां का दर्द

Rahul Kaswan Expressed Pain: भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी अपने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में कई प्रयोग कर सबको चौंका दिया था. अब राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट के मौजूदा सासंद राहुल कस्वां ने अपना टिकट काटे जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा को चौंका दिया है. भाजपा ने पहली लिस्ट में राजस्थान की कुल 25 सीटों में 15 सीटों पर टिकट बांटे हैं. इसमें पांच नए चेहरे को मौका दिया गया है.

एक दिन में दो पोस्ट कर राहुल कस्वां ने पहले दुख फिर दर्द जाहिर किया

भाजपा ने चूरू सीट से राहुल कस्वां के बदले पैरा ओलंपियन खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया पर दांव लगाया है. भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद एक दिन के भीतर एक्स पर दो पोस्ट कर राहुल कस्वां ने पहले दुख फिर दर्द जाहिर किया है. राहुल कस्वा ने पोस्ट में पूछा है कि आखिर मेरा गुनाह क्या था?

अपने पोस्ट में उन्होंने सवालों की झड़ी लगाते हुए लिखा, ' आखिर मेरा गुनाह क्या था...? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैं सबसे आगे था. और क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं...'

राहुल कस्वां ने चूरू के लोगों को दिए अगले सियासी कदम के इशारे

इससे पहले राहुल कस्वां एक्स पर पोस्ट किया था, 'राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार.  लेकर विश्वास पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे. आप संयम रखे. आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा. जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी.'

राहुल कस्वां की दोनों पोस्ट से साफ-साफ दिखी नाराजगी और बेचारगी

भाजपा नेता राहुल कस्वां की दोनों पोस्ट से नाराजगी और बेचारगी साफ-साफ दिख रही है. राजस्थान के चूरू में पिछले 33 साल से कस्वां परिवार का प्रभाव रहा है. खुद राहुल कस्वां चूरू से दूसरी बार सांसद हैं. उनके पिता राम सिंह कस्वां भी चूरू से सांसद रह चुके हैं. राहुल कंस्वा के दादा भी चुरू से सांसद रह चुके हैं. इसके बावजूद भाजपा ने इस बार सिटिंग एमपी राहुल कस्वां टिकट काट कर देवेंद्र झाझड़िया को चुनाव मैदान में उतारा है. झाझड़िया पैरालंपिक खेलों में देश के लिए दो बार स्वर्ण और एक बार रजत पदक हासिल कर चुके हैं. उन्होंने पैरालंपिक समिति के नए चेयरमैन के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल किया है.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने दिए थे देवेंद्र झाझड़िया की नई पारी के संकेत

चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के नजदीकी झाझड़ियों की ढाणी के रहने वाले देवेंद्र झाझड़िया को साल 2022 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक कार्यक्रम में देवेंद्र झाझड़िया की नई पारी शुरू करने के संकेत भी दिए थे. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में तारानगर सीट से भाजपा के सीनियर नेता राजेंद्र राठौड़ चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्होंने स्थानीय सांसद राहुल कस्वां पर नाम लिए बिना निशाना साधा था. हालांकि, तब राहुल कस्वां ने उस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया था.

Trending news