पहले सुनाई लोरी, फिर तीन मासूमों की कर दी हत्या... हैरान कर देगी वहशी मां की दिल दहला देने वाली कहानी
Advertisement
trendingNow12648607

पहले सुनाई लोरी, फिर तीन मासूमों की कर दी हत्या... हैरान कर देगी वहशी मां की दिल दहला देने वाली कहानी

Crime News: अमेरिका की अदालत ने अपने ही तीन मासूमों की हत्या करने वाली मां को उम्रकैद की सजा सुनाई है.  राचेल हेनरी नाम की महिला ने 2020 में नशे की हालत में तीनों बच्चों को गला घोंटकर जान ले ली थी. दिल दहला देने वाली इस घटना की खबर सुनकर अमेरिका में हर कोई हैरान हो गया था. अब कोर्ट ने चार साल बाद इस मामले में फैसला सुनाया है. 

पहले सुनाई लोरी, फिर तीन मासूमों की कर दी हत्या... हैरान कर देगी वहशी मां की दिल दहला देने वाली कहानी

Crime News: अमेरिका के फीनिक्स से एक ऐसी खबर आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. यहां की एक अदालत ने वहशी मां को अपने तीन मासूम बच्चों की बेरहमी हत्या करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है. दरअसल, एरिज़ोना में राचेल हेनरी नाम की महिला को अपने ही तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी. यह दिल दहला देने वाली घटना 20 जनवरी 2020 को हुई थी, जब 27 साल की हेनरी ने अपने तीन बच्चों को सोने के वक्त धीरे-धीरे दम घोंटकर मार डाला.

कैसे की तीन मासूमों की हत्या?
यहां इससे भी ज्यादा दिल को झकझोर देने वाली बात यह है कि राचेल हेनरी अपने बच्चों को लोरी गाने (Twinkle Twinkle Little Star और Itsy Bitsy Spider) गाकर सुलाने का नाटक कर गला घोंट कर बार- बारी से हत्या कर दी. उसने सबसे पहले अपनी एक साल की बेटी मिराया हेनरी को दम घोंटकर मारा. 

इसके बाद, उसने अपने तीन साल के बेटे ज़ेन हेनरी को पकड़कर दूसरे कमरे में ले गई और उसकी भी हत्या कर दी. सबसे आखिर में हेनरी ने सात महीने की बेटी कटलेया रिओस को मार डाला. तीनों बच्चों को मौत की नींद  सुलाने के बाद उसने सभी बच्चों के शवों को कंबल में लपेटकर इस तरह से सुलाया कि जैसे वे गहरी नींद में हों.

मां ने आखिर अपने ही तीन बच्चों की क्यों की हत्या?
हेनरी को नशे की लत थी और उसने नशे में ही इस भयावह घटना को अंजाम दिया. उसने अदालत में कहा कि उसे घटना के बारे में पूरी तरह याद नहीं है. इस घटना को लेकर कई मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों का मानना है कि आरोपी ज्यादा नशा करने की वजह से मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है.

परिवार वालों ने क्या कहा?
हेनरी अपने तीनों बच्चों और बुआ के पिता के साथ रह रही थी. लेकिन घटना के वक्त वो बाहर थे. जब वे घर लौटे तो उनक पैरों के तले से जमान खिसक गई, उन्होंने फौरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मां को तीनों बच्चों के कत्ल करने के आरोप में अरेस्ट किया.

अदालत में सुनवाई के दौरान हेनरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसलिए अदालत ने उसे फांसी के बजाय उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. इस दौरान अदालत ने कहा कि यह मामला बहुत ही भयानक और निर्दयी हत्या का है.

Trending news