KVS Class 1st Admission 2023: एडमिशन प्रोसेस हुआ शुरू, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा दाखिला
Advertisement
trendingNow11628184

KVS Class 1st Admission 2023: एडमिशन प्रोसेस हुआ शुरू, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा दाखिला

KVS 1st Class Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पहली मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी, जिसके बाद 21 अप्रैल 2023 से एडमिशन लिए जाएंगे.

KVS Class 1st Admission 2023: एडमिशन प्रोसेस हुआ शुरू, इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा दाखिला

KVS 1st Class Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गए हैं. माता-पिता अपने बच्चों के एडमिशन के लिए संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2023 तय की गई है. ऐसे में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय रहते सारी प्रक्रिया पूरी कर लें. हालांकि, बता दें नीचे कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है, जिनके बिना किसी भी छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा. इसलिए अभिभावक रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स का इंतजाम जरूर कर लें.

KVS 1st Class Admission 2023: यहां देखें एडमिशन का पूरा शेड्यूल
इसके अलावा बता दें कि संगठन द्वारा 20 अप्रैल 2023 को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद 21 अप्रैल 2023 से पहली लिस्ट के अनुसार एडमिशन लिए जाएंगे. इसके बाद केवीएस एडमिशन की दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल 2023 को जारी होगी. वहीं, अगर दूसरी लिस्ट के एडमिशन होने के बाद अगर स्कूलों में सीट खाली रह जाती है, तो संगठन 4 मई 2023 को अपनी तीसरी लिस्ट जारी करेगा. हालांकि, अगर इसके बाद भी सीटें खाली रहती है, तो संगठन द्वारा चौथी और पांचवी लिस्ट भी जारी की जाएगी.

KVS 1st Class Admission 2023: यहां देखें बच्चे की अधिकतम आयु सीमा
माता-पिता ध्यान दें कि पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चे की उम्र 6 साल होनी चाहिए. वहीं बच्चे की उम्र 8 साल से अधिक भी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा संगठन आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2023 से करेगा.

KVS 1st Class Admission 2023: इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- बच्चे का ओरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे व माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चे की दो फोटो  

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news