Maths GK Quiz: पंचकोण में 15 भुजाओं की क्यों होती है चर्चा, गणितज्ञ भी हो जाते हैं हैरान
Advertisement
trendingNow11863719

Maths GK Quiz: पंचकोण में 15 भुजाओं की क्यों होती है चर्चा, गणितज्ञ भी हो जाते हैं हैरान

Maths GK Questions: गणित के सवाल अगर आपको परेशान करने लगे तो हिम्मत ना हारें बल्कि कई दफा सवालों को पढ़ें.बार बार पर सवाल को पढ़ने से आप उसके समाधान तक पहुंच सकते हैं यहां पर ऐसे सवालों का आपके सामने पेश करेंगे जो अक्सर किसी नी किसी रूप में पूछे जाते हैं.

 

 

Maths GK Quiz: पंचकोण में 15 भुजाओं की क्यों होती है चर्चा, गणितज्ञ भी हो जाते हैं हैरान

Maths GK News:  गणित के बारे में कहा जाता है कि यह विषय बोझिल है, इसे पढ़ने का मन नहीं करता. अगर कोई ज्यादा दवाब बनाता है तो वो शख्स सबसे बड़ा दुश्मन नजर आने लगता है. इस विषय की समझ के लिए जरूरी है कि आप उन सवालों से जुड़े सूत्रों को ध्यान में रखें ताकि आप किसी भी सवाल को सॉल्व करते समय किसी तरह की दिक्कत ना महसूस करें. 

सवाल- एक लीग कितने मील की होती है?

जवाब- 3

सवाल-हम किसी जलीय घोल की अम्लता या क्षारकता कैसे निर्धारित कर सकते हैं?

जवाब- पीएच

सवाल- एक पंचकोण में भुजाओं की संख्या होती है?

जवाब- 15

सवाल- वह कौन सी धातु है जो 30 डिग्री सेल्सियस पर पिघलती है?

जवाब- गैलियम

सवाल-  त्रि-आयामी वस्तु के माध्यम से एक स्लाइस की द्वि-आयामी छवि को क्या नाम दिया गया है?

जवाब- टोमोग्राम

सवाल- कौन सा प्राकृतिक फाइबर सबसे मजबूत माना जाता है?

जवाब- लंगड़े दांत

सवाल- किसी दी गई स्थिति में निम्नलिखित में से कौन सी गैस रासायनिक प्रतिक्रिया से नहीं गुजरती है?

जवाब- अक्रिय गैस

सवाल- एक वर्ग मील का एक वर्ग फुट होता है?

जवाब- 27,878,400

सवाल- उस रत्न का नाम बताइए जिसकी किस्मों में पन्ना और एक्वामरीन शामिल हैं?

जवाब- बेरिल

सवाल- एक स्कोर का मतलब है कितने साल?

जवाब- 20

सवाल- रेडियोधर्मी स्रोत की गतिविधि की एक इकाई माप होती है?

जवाब- बेकुरल

सवाल- पत्तियों में हरा रंग किस वर्णक के कारण होता है?

जवाब- क्लोर

सवाल-. कार्नोटाइट और पिचब्लेंड से निकाली गई रेडियोधर्मी धातु का नाम बताएं?

जवाब- यूरेनियम

सवाल- पदार्थ के अलावा अंतरिक्ष के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?

जवाब- निर्वात

सवाल- वह प्रक्रिया जिसके द्वारा विलायक के अणु अर्धपारगम्य झिल्ली से होकर कम सांद्रित विलयन से अधिक सांद्रित विलयन में चले जाते हैं, क्या कहलाती है?

जवाब: परासरण

सवाल- हेलोफाइट पौधा कहा उगता है?

जवाब- लवणीय

सवाल-उस एकमात्र चट्टान का नाम बताएं जो तैर सकती है?

जवाब- झांवा

Trending news