Emergency Vs Azaad Review: क्या सच में मास्टरस्ट्रोक है कंगना की फिल्म, लोगों को कैसी लगी राशा की डेब्यू मूवी?
Advertisement
trendingNow12604865

Emergency Vs Azaad Review: क्या सच में मास्टरस्ट्रोक है कंगना की फिल्म, लोगों को कैसी लगी राशा की डेब्यू मूवी?

Emergency Vs Azaad Review: आज शुक्रवार, 17 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. दोनों के बीच कांटे की टक्कट देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं कि लोगों को ये दोनों फिल्में कैसी लगी?

Emergency Vs Azaad Twitter Review

Emergency Vs Azaad Twitter Review: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर पहला बड़ा मुकाबाल देखने को मिल रहा है. एक तरफ कगंना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' है तो दूसरी तरफ 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की एक्शन ड्रामा डेब्यू फिल्म 'आजाद' है. इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी डेब्यू किया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 

इसमें किसकी हार होगी और किसकी जीत इसका फैसला सिनेमा प्रेमी करेंगे. लोगों काफी लंबे समय से ही इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने का वेट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. सोशल मीडिया पर दोनों फिल्म के रिव्यू आने भी शुरू हो चुके हैं, तो चलिए जानके हैं लोगों को ये दोनों फिल्म कैसी लगी? सबसे पहले बात राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म 'आजाद' की करते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. 

पंजाब में बैन होगी 'इमरजेंसी'? गुरुद्वारा कमेटी ने कंगना पर लगाए गंभीर आरोप; बोले- 'सिखों को बदनाम करना...'

'आजाद' का ट्विटर रिव्यू

सिद्धार्थ कन्नन ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, '#आज़ाद ने हमें ऐसी फिल्में दी हैं जिनमें पवित्रता, सादगी और जीवन के सबक हैं! #अमन देवगन ने एक मुश्किल किरदार के लिए शानदार अभिनय किया है! #राशा थडानी की स्क्रीन पर मौजूदगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है! @अभिषेकपूर ने हमें ऐसी फिल्म देने का साहस किया है जो आम मानदंडों को तोड़ती है! वाकई एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म जो आपको प्रेरित करेगी! 3.5 स्टार'. 

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'आखिरी बार कब आपको किसी फिल्म ने सुख का एहसास हुआ था? मुझे अभी-अभी आश्चर्य हुआ! #आज़ाद शानदार हैं! एक जानवर के इर्द-गिर्द फिल्म लिखना और बुनना एक मुश्किल काम होता है और #अभिषेक कपूर और उनकी पूरी टीम ने यहां एक दिलचस्प, दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है. इसे एक मौका दें. नए कलाकार भी शानदार हैं'.

दूसरे यूजर ने लिखा, '(4/5 स्टार) #AzaadMovie स्वतंत्रता से पहले के भारत की कहानी दिखाती है, जो गहरी और दिल को छू लेने वाली है. खासियत: अजय देवगन का अभिनय शानदार है. उन्होंने अपने किरदार में नेतृत्व और भावनाओं को बखूबी उतारा है'.

'इमरजेंसी' का ट्विटर रिव्यू

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इमरजेंसी रिव्यू - (4/5) ये फिल्म पूरी तरह से #KanganaRanaut के शानदार अभिनय का जलवा है. राजनीति पर आधारित फिल्में पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव है. गहरी, मनोरंजक और बारीकी से बनाई गई ये फिल्म देखने लायक है'.

दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्बोंने सिर्फ एक राजनीतिक आइकन की भूमिका नहीं निभाई. वो इंदिरा गांधी बन गई. चाहे वो गरमागरम राजनीतिक टकराव हो या फिर शांत पल, कंगना रनौत का किरदार काफी शानदार, डरावना और सहानुभूतिपूर्ण दोनों है, जो इसे फिल्म की भावनात्मक रीढ़ बनाता है. #इमरजेंसी'.

तीसरे यूजर ने लिखा, '#इमरजेंसीरिव्यू : 4 स्टार 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी की ताकत और उनकी हिम्मत को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. ये फिल्म बताती है कि उन्होंने मुश्किल हालात में भी कैसे अपने फैसले लिए और सत्ता तक का सफर तय किया. कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को खास बना दिया है. उनकी परफॉर्मेंस हर सीन में दिल को छू जाती है और गहरी छाप छोड़ती है'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news