Farhan Akhtar announce New Action Film: एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान र दिया है. जिसके टाइटल, स्टोरी और पोस्टर के बारे में जानकारी शेयर किया गया है. ये 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म होगी.चलिए बताते हैं क्या रहने वाली है स्टोरी.
Trending Photos
एक्टर फरहान अख्तर ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. वह 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म का ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल बताते हैं.
मेकर्स ने बुधवार को यह बताया कि फिल्म रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसी जगह पर चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों केसाहस, वीरता और बलिदान को देखा गया था. मतलब ये कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के हीरो मेजर शैतान सिंह की कहानी को मेकर्स दिखाने वाले हैं. ‘120 बहादुर’ को रितेश सिधवानी और फरहान की निर्माता कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’, अमित चंद्रा के ‘ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो’ के सहयोग से बना रही है.
फरहान अख्तर की नई फिल्म
फिल्म का पहला शूट 4 सितंबर से लद्दाख में शुरू हो रहा है. ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी दी. पोस्ट में निर्माताओं ने कहा, ‘‘मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी आपके सामने लाना एक सौभाग्य की बात है.’’
क्या है कहानी
आगे कहा, ‘‘भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर 1962 की लड़ी गई जंग रेजांग ला की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध, यह सभी बाधाओं के बावजूद वर्दी में हमारे जवानों द्वारा दिखाए गए उल्लेखनीय साहस, वीरता और निस्वार्थता की कहानी है.’’
कौन करेंगे डायरेक्शन
मेकर्स ने ‘‘वीरता की इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने’’ में उनके समर्थन के लिए भारतीय सेना का आभार भी व्यक्त किया. कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के लिए मशहूर रजनीश घई ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.
फरहान अख्तर ने भी शेयर किया पोस्ट
फरहान ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी. फरहान ने अपनी फिल्म ‘लक्ष्य’ (2004) और ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013) की शूटिंग भी पहाड़ी क्षेत्र में की थी.
Latest News in Hindi Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.