Manali Kangana Ranaut New Cafe: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मनाली में 'द माउंटेन स्टोरी' कैफे खोला है. इस कैफे की शुरुआत 14 फरवरी को होगी. यह कैफे हिमाचली संस्कृति और स्वाद दर्शाता है.
Trending Photos
Manali Kangana Ranaut New Cafe: एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत अब एक कैफे की भी मालकिन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि यह उनसे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है. एक्ट्रेस ने अपने कैफे का नाम 'द माउंटेन स्टोरी' रखा है. एक्ट्रेस कंगना सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं.
कंगना रनौत ने खोला कैफे
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत ने कैफे 'द माउंटेन स्टोरी' की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं. कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ को हिमाचली टच दिया. वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ यह एक प्रेम कहानी है. ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलेगा.
A childhood dream comes alive.
My little cafe in the lap of Himalayas.
Important announcement coming at 10am. pic.twitter.com/GW4d2BKDPj— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2025
मेरे जीवन का सबसे खास प्रोजेक्ट
कंगना ने आगे कहा कि यह मेरे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है, यह मेरा ही विस्तार है, कुछ ऐसा जो ना केवल मेरे दिल के करीब है, बल्कि मेरी जड़ों के भी करीब है और मुझे ‘द माउंटेन स्टोरी’ के जरिए इसका अनुभव मिलने का अवसर मिला, जिसे पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं. कंगना से पहले अन्य कई हस्तियां रेस्टोरेंट, कैफे और होटल खोल चुकी हैं. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन, धर्मेंद्र, आशा भोसले और बॉबी देओल समेत अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं.
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसकी सह-निर्माता-निर्देशक खुद कंगना हैं. 70 के दशक में भारत में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने तैयार की है. फिल्म में रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म ‘इमरजेंसी' भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक को मनोरंजक अंदाज में पेश करती है.
वहीं इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी थी. फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं. अभिनेत्री माधवन के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में काम कर चुकी हैं. अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है.
इनपुट- एजंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.