7 साल बाद इस फिल्म की हुई सिनेमाघरों में वापसी, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन मना रहा जश्न! फैंस लुटा रहे प्यार
Advertisement
trendingNow12634914

7 साल बाद इस फिल्म की हुई सिनेमाघरों में वापसी, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन मना रहा जश्न! फैंस लुटा रहे प्यार

Padmaavat Re Release: 7 साल बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' एक बार दर्शकों के लिए थिएटर में री-रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया था और भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी.  

 

Padmaavat Re Release

Padmaavat Re Release: सात साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया था, जहां इतिहास को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था, शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और यादगार एक्टिंग के साथ. अब, ये फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है, ताकि दर्शकों को इसका जादू फिर से देखने का मौका मिल सके.

फिल्म ने बनाई भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान
फिल्म की फिर से रिलीज को लेकर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और बताया कि कैसे फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है और आज भी उसका असर बरकरार है.

2018 में कमाए ₹571.98 करोड़
2018 में रिलीज होने के बाद, पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर ₹571.98 करोड़ की कमाई की थी, और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. फिल्म का हर फ्रेम—चाहे वह शानदार ओपनिंग हो या इमोशन से भरा क्लाइमेक्स एक विज़ुअल मास्टरपीस था. फिल्म की बड़े पैमाने पर की गई कहानी, हर छोटे-छोटे पहलू पर ध्यान और भव्यता ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया.

एक बार फिर थिएटर में धमाल मचा रही फिल्म 
रणवीर सिंह के खतरनाक अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण के रॉयल रानी पद्मावती, और शाहिद कपूर के दमदार महारावल रतन सिंह के रोल के साथ, पद्मावत संजय लीला भंसाली की शानदार कहानी कहने का बेहतरीन तरीका साबित हुई. अब जब ये फिल्म फिर से सिनेमा हॉल में आई है, लोग फिर से इस शानदार ऐतिहासिक फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news