Poonam Pandey को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडे सरकार के कैंसर एवेयरनेस कैंपेन से जुड़ सकती हैं. लेकिन अब मंत्रालय की ओर से ऑफिशियल बयान सामने आ गया है.
Trending Photos
Poonam Pandey Cervical Cancer Compaign: मौत की झूठी खबर फैलाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री से बातचीत चल रही है. पूनम को सरकार सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम की ब्रांड एंबेसडर बना सकती है. लेकिन अब मंत्रालय की ओर से ऑफिशियल बयान सामने आ गया है. जहां साफ साफ कहा गया है कि ये खबरें गलत हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस तरह के दावों को खारिज किया है. इसका मतलब ये कि सरकार के सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता कार्यक्रम के लिए पूनम पांडे को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया है न ही कोई विचार है.
फैलाई भी मौत की झूठी खबर
दरअसल, पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. जिसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से मौत हो गई है. ये पोस्ट वायरल हुआ और हर कोई शॉक्ड था. जिसके बाद से सेलेब्स से लेकर फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे. हालांकि कुछ पुराने इंटरव्यू वायरल हुए तो लोग मौत की खबर पर सवाल उठने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एक इंटरव्यू में पूनम कहती दिखी थीं कि जल्द ही आपको एक शॉकिंग खबर मिलेगी. इस इंटरव्यू के अलावा पूनम के परिवार का लापता होना. जिसके बाद से मौत को लेकर कई सवाल लोगों के मन में तैरने लगे.
अचानक हो गईं जिंदा
इन सवालों के बीच पूनम ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने जिंदा होने का सबूत दिया. वीडियो पोस्ट कर पूनम ने कहा था कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की वजह से किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मौत की झूठी खबर पर माफी भी मांगी. हालांकि पूनम की हरकत को ना केवल सेलेब्स बल्कि फैंस ने भी आड़े हाथों लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूनम खूब ट्रोल हुई थीं.
कौन हैं पूनम पांडे?
पूनम पांडे मॉडल और एक्ट्रेस हैं. इन्होंने साल 2013 में 'नशा' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा कई सीरीज में भी आ चुकी हैं. हालांकि काम से ज्यादा पूनम किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.