लाइव शो में उदित नारायण ने खोया आपा, सरेआम किया फीमेल फैन को KISS, अब लोगों की सुननी पड़ी रही खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow12626495

लाइव शो में उदित नारायण ने खोया आपा, सरेआम किया फीमेल फैन को KISS, अब लोगों की सुननी पड़ी रही खरी-खोटी

Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक बड़े विवाद में फंस चुके हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सरेआम स्टेज पर एक फीमेल फैन को किस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद उनको लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. 

Udit Narayan KISS Female Fan

Udit Narayan KISS Female Fan: 'पहला नशा', 'जादू तेरी नजर', 'तुम पास आए', 'चांद छुपा बादल में' और 'दिल तो पागल है' जैसे शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने हिट गानों से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है. लेकिन हाल ही में वो एक बड़े विवाद में फंस चुके हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद उन पर लोगों को गुस्सा फूट रहा है. 

इस वीडियो में उदित नारायण एक शो के दौरान दो महिला फैंस को किस करते नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस काफी नाराज हो गए हैं. 69 साल के उदित नारायण इस वीडियो में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला फैन उनके पास आई और सेल्फी लेने लगी. तभी उदित ने उसके गाल पर किस कर किया. इसके बाद एक और महिला आई और उसने खुद अपने गाल आगे कर दिए, जिस पर सिंगर ने फिर किस कर दिया. क्लिप में उदित 'टिप टिप बरसा पानी' गाना गाते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा 

हालांकि, उनका यूं महिला फैंस को किस करना लोगों को भा नहीं आ रहा है. साथ ही वो सिंगर की उम्र की भी दुहाई दे रहे हैं. यूजर्स उनके इस तरह के व्यवहार को शर्मनाक बता रहे हैं औप बाकी यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक बड़े सिंगर से ऐसी उम्मीद नहीं थी. ये बहुत गंदा व्यवहार है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो बहुत ही गंदा है'. इस तरह के कई कमेंट्स वीडियो के कैप्शन और कमेंट्स में देखा जा सकते हैं. जहां लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.

पिता ने घर से निकाला, 1 साल में ही हुआ तलाक, पूरे करियर में दी सिर्फ 2 हिट; फिर भी करोड़ों में खेलती है ये हसीना

उदित नारायण का करियर 

हालांकि, उदित नारायण ने अभी तक इस पर अपीन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. संगीत की दुनिया में उदित नारायण का करियर चार दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाल रेडियो से की थी, जहां वे मैथिली और नेपाली गाने गाते थे. 1980 में उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'उन्नी-बीस' से डेब्यू किया था. उन्हें असली सफलता 1988 की फिल्म टकयामत से कयामत तक' से मिली था, जिसमें उन्होंने 'पापा कहते हैं' और 'अकेले हैं' जैसे गाने सुपरहिट गाए थे, जिसको आज भी पसंद किया जाता है.

उदित नारायण को मिले सम्मान

बता दें, गायकी की दुनिया में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कई बड़े सम्मान मिले हैं. भारत सरकार ने उन्हें "पद्म भूषण" से सम्मानित किया है. इसके अलावा, उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. उनकी आवाज आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. हालांकि, हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो ने उनके प्रशंसकों को थोड़ा निराश कर दिया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news