Zee Real Heroes Awards 2024: 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए पंकज त्रिपाठी, बताया नहीं करते फोन पर 5 मिनट से ज्यादा बात
Advertisement
trendingNow12602242

Zee Real Heroes Awards 2024: 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए पंकज त्रिपाठी, बताया नहीं करते फोन पर 5 मिनट से ज्यादा बात

14 जनवरी 2024 को 'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां कई हस्तियों को उनके योगदान के तहत सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी को मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

 

Zee Real Heroes Awards 2024: 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए पंकज त्रिपाठी, बताया नहीं करते फोन पर 5 मिनट से ज्यादा बात

मंगलवार, 14 जनवरी 2024 को 'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां कई हस्तियों को उनके योगदान के तहत सम्मानित किया गया. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने जिंदगी के असली हीरोज को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन, अजय देवगन से लेकर अमोघ लीला दास, अजय देवगन से लेकर अनुपम खेर व मनोज मुंतशिर जैसे सितारे शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी को मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

इस साल पंकज त्रिपाठी को 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया. इस सम्मान को पाने के बाद पंकज त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'यह एक बड़ा सम्मान है. मैं इस सम्मान के लिए ZEE को धन्यवाद देता हूं. साल 2025 का ये मेरा पहला अवॉर्ड है. जिसे मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से पाकर और खुशी हो रही है."

5 मिनट से ज्यादा नहीं करते फोन पर बात
पंकज त्रिपाठी ने ZEE के मंच पर अपने कई किस्सों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि वह आज के समय में फोन पर सारा दिन में 5 मिनट भी बात नहीं करते हैं. उन्हें पता है कि सब अब काम के लिए ही फोन करते हैं. कोई भी घंटी बजती है तो उन्हें पता है कि एक एजेंडा होता है. जब किसी का फोन आता है तो वह सबसे पहले यही कहते हैं कि जल्दी बताओ क्या काम है.

रील और रियल हीरो
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वैसे तो फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को हीरो कहा जाता है लेकिन हीरो तो वह होते हैं जो असल जिंदगी में होते हैं. जिनके काम से समाज में बदलाव आता है. फिल्म में काम करने वाले तो एक्टर हैं या कलाकार है. अपनी जिंदगी के असली हीरो के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने पिता से लेकर अनुराधा कपूर (एक्टर को पटना से दिल्ली बुलाया) व अन्य लोगों के नाम लेकर बताया कि वह उनकी जिंदगी के असली हीरोज हैं जिन्होंने उनकी जिंदगी के सफर में कई मोड़ पर मदद की.

1 नंबर है ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, इसके आगे फेल हैं 'पुष्पा 2' और 'KGF', खूंखार विलेन को देख उखड़ने लगेंगी सांसें

पंकज त्रिपाठी का करियर
पंकज त्रिपाठी एक ऐसे कलाकार हैं जिनके करियर की जर्नी दूसरों को प्रेरित करती है. उन्होंने जिस तरह बिहार से निकलकर दिल्ली और फिर मुंबई का सफर तय किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. आज के समय में वह बड़े बड़े डायरेक्टर की पसंद बने हुए हैं. मैं अटल हूं में एक राजनेता की भूमिका हो या मर्डर मुबारक हूं में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका या फिर स्त्री 2 में एक कॉमिक रोल... हर रोल में वह फिट पैठते हैं.

Trending news