Sanam Teri Kasam Box Office Collection: 9 साल बाद 'सनम तेरी कसम' मूवी री-रिलीज हुई. चार दिनों के अंदर इस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की है. कलेक्शन के मामले में इस मामले में इस फिल्म ने नई मूवी को पीछे छोड़ दिया है.
Trending Photos
Sanam Teri Kasam Box Office Collection Today: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी, लेकिन अब 9 साल 7 फरवरी 2025 को इस फिल्म को री-रिलीज किया गया. रिलीज के साथ ही मूवी ने ऑरिजनल रिलीज के कलेक्शन से भी ज्यादा की कमाई कर रही है. इस मूवी ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया है.
दोबारा रिलीज होते ही तोड़े सारे रिकार्ड
बॉलीवुड की कई सारी फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है. वहीं, सनम तेरी कसम ने री-रिलीज में बाजी मार ली है. ये मूवी दोबारा रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में छा गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फ्लॉप से सुपरहिट बनी सनम तेरी कसम ने ओपनिंग डे पर 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ऐसे में दो दिनों के अदंर ही फिल्म ने 11.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, सनम तेरी कसम ने 4 दिनों के अंदर करीब 22 करोड़ रुपये तक का नेट कलेक्शन कर लिया है.
प्यार की कहानी अधूरी रह गई
जानकारी के लिए बता दें, सनम तेरी कसम एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें मावरा एक साउथ इंडियन लड़की सरस्वती के किरदार में नजर आती है, लेकिन उससे कोई भी लड़का शादी के लिए पसंद नहीं करता है. वहीं हर्षवर्धन ने 'इंदर' के रोल में नजर आए थे जो हर समय पर सरस्वती के साथ थे. ये फिल्म इंदर और सरस्वती की लव स्टोरी पर बेस्ड जो आखिर में अधूरी हो रह जाती है.
क्या बन रही पार्ट-2?
बता दें, इस फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है. इसका बजट 25 करोड़ रुपये था. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और Mawra Hocane के अलावा अनुराग सिन्हा, मनष चौधरी, मुरली शर्मा और सुदेश बेरी भी नजर आए. वहीं, मीडिया के एक सवाल कि क्या इस फिल्म का दूसरे पार्ट बन रहा है. इसपर हर्षवर्धन राणे ने बताया कि अभी फिल्म के सीक्वल पर काम नहीं हो रहा है 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर अभी तक कुछ भी प्लान नहीं किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.