Jennifer Aniston Barak Obama: पिछले साल हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के डेटिंग की अफवाहें काफी तेजी से वायरल हुई थी, जो एक बार फिर चर्चाओं में छा गई हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इन पर क्या बोले.
Trending Photos
Jennifer Aniston Barack Obama Dating Rumours: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के बीच डेटिंग की अफवाहें फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं. इन अफवाहों की शुरुआत पिछले साल हुई थी, जब इनटच मैगज़ीन ने 'द ट्रुथ अबाउट जेन एंड बराक' नाम का एक आर्टिकल छापा था. इन्हीं अफवाहों के बीच बराक और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच तनाव की खबरों ने भी इन चर्चाओं को और बढ़ावा दे दिया है.
इसके बाद लोगों का कहना है कि दोनों के बीच तनाव की वजह ओबामा और जेनिफर का रिश्ता हो सकता है. हालांकि, इस मामले को लेकर पिछले साल ओबामा या जेनिफर किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इसी बीच, जेनिफर का एक पुराना इंटरव्यू 'जिमी किमेल लाइव' से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एनिस्टन ने मजाकिया अंदाज में अपने और बराक के कथित रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा, 'जब भी पब्लिसिस्ट का कॉल आता है, तो सोचती हूं अब क्या अफवाह होगी?'.
रूमर्स पर बोलीं जेनिफर एनिस्टन
वो आगे कहती हैं, 'और फिर ऐसी खबर सुनती हूं. मैं गुस्सा नहीं हुई'. उन्होंने ये भी साफ कहा, 'मैं मिशेल ओबामा को बराक से ज्यादा जानती हूं'. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें जेनिफर ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस वायरल फोटो पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ये फोटो ड्रीमवर्क्स पार्टनर्स द्वारा आयोजित हॉलीवुड के एक इवेंट की है. फोटो में दोनों साथ में कैमरा को पोज देती नजर आ रही हैं.
Jennifer Aniston with Michelle Obama #jenniferaniston pic.twitter.com/8zkb1FylYC
— Jennifer Aniston Fan (@jenanistonblog) January 18, 2025
जेनिफर एनिस्टन की पर्सनल लाइफ
अगर जेनिफर की पर्सनल लाइफ के बारे में बता करें तो जेनिफर ने 1998 में एक्टर ब्रैड पिट को डेट करने के बाद 2000 में उनसे शादी की थी. हालांकि, 2005 में दोनों का तलाक हो गया. तब अफवाहें फैली थीं कि ब्रैड पिट अपनी को-एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को डेट कर रहे हैं. इसके बाद, जेनिफर ने 2011 में जस्टिन थेरॉक्स को डेट करना शुरू किया और 2015 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया. दोनों के तलाक की वजह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था.
बराक ओबामा की पर्सनल लाइफ
वहीं, अगर बराक ओबामा की बात करें तो उन्होंने 1992 में मिशेल ओबामा की शादी की थी. दोनों 1989 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली शिकागो के एक लॉ फर्म में हुई थी. जहां मिशेल बराक की मेंटर थीं. बराक ने मिशेल को डेट पर जाने के लिए कई बार पूछा और आखिरकार मिशेल ने हां कह दिया. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए मालिया एन ओबामा, और नताशा (साशा) ओबामा. मालिया और साशा ने अपने बचपन का ज्यादातर समय व्हाइट हाउस में बिताया, जब उनके पिता राष्ट्रपति थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.