Naagin 7: हाल ही में एकता कपूर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए 'नागिन 7' की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'नागिन 7' से रिलेटेड एक्साइटिंग बातें शेयर की गई हैं.
Trending Photos
Ekta Kapoor Announced Naagin 7: टीवी से लेकर फिल्मों की दुनिया में अपनी शानदार पहचान बनाने वाली निर्माता-निर्देशक एकता कपूर के टीवी शो 'नागिन' की सीरीज हमेशा हिट रही है. अब तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं और हर बार दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है. एकता कपूर शो की कास्टिंग पर खास ध्यान देती हैं. इसलिए उनकी नागिन का लुक और किरदार हमेशा परफेक्ट होते हैं. हर सीजन में कुछ नया और इंटरेस्टिंग ही देखने को मिलता है.
ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए 'नागिन 7' की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसको लेकर फैसं में भी काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'नागिन 7' लिखा है. साथ ही वीडियो में वो कहती हैं, 'जो कोई भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है, तो ये लड़की हमें बताएगी'. उनके सामने मीटिंग टेबल पर कुछ और लड़कियां भी बैठी नजर आ रही हैं.
जल्द लौट रहा 'नागिन' का 7 वां सीजन
उन्हीं में से एक महिला जवाब देती हैं, 'नागिन पहाड़ों के पीछे, चोटियों के नीचे, वहीं है जहां उसे होना चाहिए'. इसके बाद एकता कहती हैं, 'अब समय आ गया है सबसे बेहतरीन नागिन बनाने का – सबसे शक्तिशाली, सबसे खास और सबसे दमदार नागिन!'. एकता कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक मीटिंग रूम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 3-4 महिलाएं एक साथ मीटिंग कर रही हैं और एकता कपूर भी उन सभी के साथ हैं और 'नागिन 7' को लेकर प्लानिंग कर रही हैं.
कौन होगी शो की लीड एक्ट्रेस?
एकता के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और वो लीड एक्ट्रेस के बारे में कयास लगा रहे हैं. इससे पहले एकता ने नागिन के रोल में कई एक्ट्रेसेस को देखा है, जैसे मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अदा खान, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना. पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था. फैंस ने पहले सीजन को बहुत पसंद किया था और उसकी कहानी भी उन्हें बहुत अच्छी थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.