फिर टूटा राखी का दिल! डोडी खान ने शादी से किया इनकार; तो पहले पति बोले- 'मैं ये होने भी नहीं देता...'
Advertisement
trendingNow12624571

फिर टूटा राखी का दिल! डोडी खान ने शादी से किया इनकार; तो पहले पति बोले- 'मैं ये होने भी नहीं देता...'

Rakhi Sawant: राखी सावंत और पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले डोडी ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद राखी की खुशी का ठिकाना नहीं था. अब डोडी ने शादी करने से मना कर दिया है, जिसके बाद राखी का दिल टूट गया है और इस पर उनके पहले पति का भी रिएक्शन आया है. 

Dodi Khan Refused To Marry Rakhi Sawant

Dodi Khan Refused To Marry Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनको एक पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद राखी ने इसको लेकर बात करते हुए कहा था वो डोडी से शादी करने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तो डोडी से ये गुजारिश भी की थी कि वो उनको धोखा न दें.

अब डोडी खान ने शादी करने से मना कर दिया है, जिसके बाद राखी का दिल एक बार फिर टूट गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर डोडी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी तोड़ने की वजह का भी खुलासा कर रहे हैं. इस वीडियो पर राखी के साथ-साथ उनके पहले पति रितेश सिंह का भी रिएक्शन आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. डोडी ने अपने वीडियो में कहा कि राखी उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं. वो उनसे शादी नहीं कर सकते.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan)

शादी से मुकरे डोडी खान

वीडियो में डोडी ने कहा, 'अस्सलाम वालेकुम हिंदुस्तान और पाकिस्तान, मैं डोडी खान'. फिर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वो राखी को शादी के लिए प्रपोज कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये सच है, क्योंकि वो राखी को बहुत अच्छे से जानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं. डोडी ने बताया कि जब उन्होंने राखी को करीब से समझा, तो उन्हें एहसास हुआ कि वो अल्लाह से सच्चा प्यार करने वाली इंसान हैं. राखी ने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द झेला है. 

Ashram 3 Part 2: फिर लौटे बाबा निराला, 'आश्रम 3' का धमाकेदार टीजर जारी; अब पम्मी करेगी मौत का तांडव

बताई शादी न करने की वजह 

उन्होंने कहा, 'राखी ने अपने माता-पिता को खो दिया, बीमारियों और परेशानियों का सामना किया. फिर उनकी जिंदगी में एक शख्स आया, जिसने उनके साथ गलत किया. राखी इस सदमे से निकलीं, इस्लाम कबूल किया, उमराह किया और अपना नाम फातिमा रखा'. डोडी ने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है, माशाअल्लाह. उन्होंने शादी न करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने राखी को प्रपोज किया था, लेकिन शादी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि उन्हें यs अच्छा लगा कि उन्होंने प्रपोज किया. 

fallback

वीडियो देख टूटा राखी का दिल 

उन्होंने कहा कि लोग इसे सही से नहीं समझ पाए. उन्हें इतने ज्यादा मैसेज और वीडियो मिले कि वो सहन नहीं कर सके. डोडी ने राखी को अपनी प्यारी और अच्छी दोस्त बताया और कहा कि वो हमेशा दोस्त रहेंगी. उन्होंने वादा किया कि भले ही वो उनकी दुल्हन न बन पाईं, लेकिन वो जरूर पाकिस्तान की बहू बनेंगी. डोडी ने कहा कि वो खुद उनकी शादी पाकिस्तान में अपने ही किसी भाई से करवाएंगे. इस वीडियो पर राखी सावंत ने दुख जताते हुए कमेंट में टूटे हुए दिल के इमोजी भी शेयर किए.

fallback

राखी के पहले पति का आया रिएक्शन 

साथ ही डोडी के इस वीडियो पर राखी के पहले पति रितेश सिंह का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, '@rakhisawant2511, राखी ये तुम्हारी पसंद थी, जो खुद का स्टैंड नहीं ले पाया वो क्या आपका साथ देगा, वैसे भी मैं ये होने नहीं देता'. इसके अलावा भी इस वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहा है. कोई डोडी खान को कोस रहा है तो कोई उनका साथ दे रहा है. लेकिन इस वीडियो के साथ राखी की शादी की खबरों पर अब विराम लग चुका है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news