वो सेक्सी डांसर हैं...बॉलीवुड गलत इस्तेमाल करना चाहता है', राखी सावंत के सपोर्ट में उतरे राम कपूर
Advertisement
trendingNow12601089

वो सेक्सी डांसर हैं...बॉलीवुड गलत इस्तेमाल करना चाहता है', राखी सावंत के सपोर्ट में उतरे राम कपूर

Ram Kapoor Supports Rakhi Sawant: टीवी एक्टर राम कपूर ड्रामा क्वीन राखी सावंत के सपोर्ट में उतर आए हैं. राम ने कहा कि राखी ने अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है. उनका कोई गॉडफादर नहीं है.  

राम कपूर और राखी सावंत

Ram Kapoor Supports Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बना रहती हैं. अक्सर राखी के लिए ऐसे बयान सामने आते हैं जिससे हंगामा मच जाता है. लेकिन इन दिनों राखी तलाक की बातों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच वजन घटाने को लेकर लाइम लाइट में बने हुए एक्टर राम कपूर ने हाल ही में राखी की तारीफ की है और उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. राम कपूर ने हाल ही में राखी सावंत के सपोर्ट में बात की है. 

'उनका सम्मान कीजिए...'
एक वीडियो में राम कपूर ने कहा कि आज कोई ऐसा नहीं है जो राखी सावंत का नाम नहीं जानता है. सावंत मुंबई में एक 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं. जहां मैं भी गया हूं. उनका सम्मान कीजिए, उन्होंने खुद के दम पर ये हासिल किया है. राम कपूर ने आगे कहा कि मैं उनके पागलपन से सहमत नहीं हो सकता, वो कई चीजें बोलती हैं लेकिन वो जो भी है, जो भी करती है... 

 महेश बाबू, ऋषभ शेट्टी से कंगना रनौत तक, मकर संक्रांति और पोंगल पर सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

'सब कुछ खुद हासिल किया'
राम कपूर ने आगे कहा कि सच तो यह है कि उन्होंने ये सब कुछ अपनी जिंदगी खुद बनाई है. सब कुछ खुद हासिल किया है और मैंने ये खुद देखा है. आप लोग इसका सम्मान कैसे नहीं कर सकते है? वे एक अच्छी, सेक्सी डांसर है जिसका इंडस्ट्री गलत इस्तेमाल करना चाहती है. उनके बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस हैं. उनका कोई गॉडफादर नहीं है. मैंने ये सब 'राखी का स्वयंवर' से देखा है. वहीं कपूर ने आगे कहा कि इसलिए आप सभी चीजों से सीखते है.  

एक साल में घटाया 85 किलो वजन 
बता दें कि इन दिनों टीवी एक्टर राम कपूर अपने वजन को घटाने के वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. राम ने केवल एक साल में अपना 85 किलो वजन घटाया है. पहले राम का वजन 140 किलो था जो कि अब केवल 55 किलो रह गया है. अक्सर राम अपने वजन घटाने के सफर के बारे में बताते भी रहते है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news