Ranveer Allahbadia Brutally Trolled: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिसके पीछे की वजह है समय रैना के शो में एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे शो के होस्ट भी शॉक्ड रह गए.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia India Got Latent: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में वे स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो टइंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल हुए थे. ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल किया कि लोग भड़क गए.
साथ ही अब इस तरह के शोज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. शो के हालिया एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद ट्रिकी सवाल किया, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. इतना ही नहीं, इस सवाल से खुद शो में मौजूद ऑडियंस के साथ-साथ समय भी हैरान रह गए थे. पॉडकास्टर रणवीर ने पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?'.
जमकर बरसे लोग
अलाहबादिया के इस सवाल को सुनकर शॉक्ड हुए समय रैना उसने बोलते हैं, 'रणवीर भाई को क्या हो गया? ये तो वे सवाल हैं जो पॉडकास्ट में रिजेक्ट हो जाते हैं!'. उनका ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोग रणवीर अलाहबादिया पर भड़क उठे और उनकी जमकर लताड़ लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने तो अलाहबादिया को ठरकी तक बता दिया. कई यूजर्स ने कहा कि ये सवाल न सिर्फ शर्मनाक बल्कि अश्लील भी था.
राइटर नीलेश मिश्रा ने की कड़ी आलोचना
लोगों का कहना है कि इस तरह की कंट्रोवर्शी क्रिएट करके फेम पाने की कोशिश की जा रही है. ट्विटर (एक्स) और इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने रणवीर को टैग कर उन्हें फटकार लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि ऐसे शोज पर ही बैन लगा देना चाहिए, जहां इस तरह के बेहूदे सवाल पूछे जाते हैं. यूजर्स ही नहीं, फेमस राइटर और स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस तरह के कंटेंट को घटिया करार देते हुए पोस्ट शेयर किया.
नीलेश मिश्रा ने बताया ठरकी क्रिएटर
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कि और लिखा, 'मिलिए हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी के नए ठरकी क्रिएटर्स से, जिनकी मिलियन में फॉलोइंग है. ये कंटेंट किसी भी तरह से अडल्ट कंटेंट की तरह डिजाइन नहीं किया गया है, लेकिन अगर बच्चों तक पहुंच गया तो?'. नीलेश ने आगे कहा, 'फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर आज कुछ भी परोसा जा रहा है, जिसका समाज पर गलत असर पड़ रहा है'.
देश में मनोरंजन ओर कॉमेडी के नाम पर जिस तरह से अश्लीलता फूहड़ता परोसी जा रही है क्या सरकार इन सबसे अनभिज्ञ है ना इनको किसान का कोई ख्याल है ना भारतीय संस्कृति,सभ्यता- संस्कारों का प्रधानमंत्री जी ऐसे लोगों को अवार्ड देते है अवार्ड की जगह इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए pic.twitter.com/2hEZ3WNf0F
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 10, 2025
रणवीर के खिलाफ एक्शन की मांग
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार मांग उठ रही है कि इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कई लोग रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ एक्शन लेने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के लोग ही असली चेहरे दिखाते हैं. इनका नकाब उतर चुका है!'. वहीं, कुछ लोग इस बहस को बड़े स्तर पर उठाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह के विवादित कंटेंट पर लगाम लगाई जा सके.
क्या है इंडियाज गॉट लैटेंट?
बता दें, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' एक यूनिक टैलेंट शो है, जिसे समय रैना होस्ट करते हैं. इस शो में कंटेस्टेंट्स अपनी स्किल्स दिखाते हैं और जज उन्हें रेट करने के साथ-साथ रोस्ट भी करते हैं. यहां तक कि कंटेस्टेंट्स को खुद गेस करना होता है कि उन्हें कितना स्कोर मिला होगा. अगर वे सही गेस कर लेते हैं, तो वे शो में आगे बढ़ जाते हैं. ये शो अपनी अलग तरह की कॉमेडी और कंट्रोवर्शियल कंटेंट के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार शो बड़े विवाद में फंस चुका है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.