अष्टमी के दिन पटना के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2467026

अष्टमी के दिन पटना के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

Patna News: नवरात्र के आठवें दिन राजधानी पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला माता मंदिर में माता के दर्शन हेतु दबंगों ने पुजारी के साथ मारपीट किया है. जिससे पुजारियों में काफी आक्रोश हैं. वह दबंगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं.

 

अष्टमी के दिन पटना के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

Patna News: पूरे देश में शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालु माता की भक्ति में डूबे हुए हैं. नवरात्री के आठवे दिन अष्टमी को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ और उत्साह देखा जा रहा है. इसी दौरान राजधानी पटना के ऐतिहासिक अगमकुआं शीतला माता मंदिर में दर्शन को लेकर पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद
मारपीट की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह माता की दर्शन को लेकर मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट किया जा रहा है. इस घटना के बाद मंदिर के पुजारियों में आक्रोश है. पीड़ित पुजारी ने बताया कि मंदिर का कपाट दिन के 2 बजे भक्तों के लिए बंद कर दिया जाता है. इस दौरान दर्शन करने आए दबंग लोगों ने पुजारी को जबरन कपाट खोलने को कहा. 

ये भी पढ़ें: Bihar Most Expensive Rice: बिहार में उगाए जाने वाले इन 6 चावलों की कीमत उड़ा देगी आपके होश, स्वाद और सुगंध में नहीं है कोई जोड़

दबंग सीएम के नाम को लेकर जमाने लगा धौंस 
जिस पर पुजारी ने मंदिर के नियम का उल्लंघन बता कर दबंग लोगों को अपनी ओर से समझाने की कोशिश की, पर मंदिर में दर्शन को आए दबंगों ने पुजारी की बात मानने से इंकार कर दिया. फिर पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर धौंस जमाने लगा. वहीं, घटना को लेकर पुजारियों में काफी आक्रोश हैं. पुजारियों द्वारा दोषी लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

माता के आठवें रूप महागौरी
आपको बता दें, कि आज देश में नवरात्रि के आठवें दिन माता के आठवें रूप महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही हैं. अष्टमी के दिन श्रद्धालु माता की विधि अनुसार पूजा करने के साथ कन्या पूजन भी करते हैं. सुहागिन महिलाएं मंदिर में जाकर खोइछा भरती हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Trisha Kar Madhu: कौन है भोजपुरी की सुपर हाॅट अभिनेत्री त्रिशा कर मधु, जिसकी बोल्डनेस के आगे फेल है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

माता का आशीर्वाद 
जो लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं, उनके व्रत का समापन कन्या पूजन के बाद ही होता है. अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करने से माता प्रसन्न होती हैं. उनकी असमी कृपा दृष्टि और आशीर्वाद भक्तजनों को प्राप्त होता है. कन्या पूजन करने से साधक के घर में सुख-शांति बनी रहती है. घर में वैभव, ऐश्वर्य और समृद्धि का आगमन होता है. 

इनपुट - प्रवीण कांत के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news