Trending Photos
भोजपुर: बिहार के आरा के लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ हिया. अब आरा से टाटा एक्सप्रेस से चलेगी. रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद अब आरा के लोगों का झारखंड जाना और ज्यादा आसान हो गया है. आरा के लोग बहुत समय से इसकी मांग कर रहे थे. दानापुर-टाटा एक्सप्रेस 15 सितंबर से दानापुर-टाटा एक्सप्रेस की जगह आरा से आरा-टाटा एक्सप्रेस खुलेगी. हालांकि इस अधिसूचना में अभी तक तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द तिथि का निर्धारण करने को कहा है.
टाइम टेबल किया गया है जारी
रेलवे ने आरा टाटानगर एक्सप्रेस टाइम टेबल जारी कर दिया है. टाइम टेबल के हिसाब से ट्रेन आरा से टाटा जाने के लिए सुबह 05 बजे चलेगी और रास्ते में बिहटा रुकते हुए 5:40 बजे दानापुर पहुंच जाएगी. इसके बाद ट्रेन पाने पुराने समय से ही आगे बढ़ेगी.
ये ट्रेन टाटा में शाम 5:15 बजे पहुंचेगी. वापसी के क्रम में ये ट्रेन टाटा नगर जंक्शन से सुबह 8:15 बजे चलेगी. इसके बाद ये ट्रेन आरा जंक्शन रात 8:35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन बिहटा स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद ये ट्रेन 10 सितंबर को टाटा से खुलकर यह रात में आरा पहुंचेगी. इसके बाद ये अगले दिन सुबह में यह ट्रेन आरा से टाटा नगर के लिए चलेगो. इसके बाद ये ट्रेन 12 सितंबर को भी आरा से चलेगी. इसके बाद ये 15 सितंबर से नियमित रूप से आरा से चलेगी.
ट्रेन को सांसद-सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गौरतलब है कि आरा के सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के कोशिशों के बाद ही आरा-टाटा एक्सप्रेस का शुरू परिचालन होगा.इसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री से बात भी की थी.