राहुल गांधी को आया कोर्ट का बुलावा, सेना को लेकर दिया था 'विवादित' बयान
Advertisement
trendingNow12642494

राहुल गांधी को आया कोर्ट का बुलावा, सेना को लेकर दिया था 'विवादित' बयान

Rahul Gandhi Summoned To Court: कांग्रेस नेता पर राहुल गांधी पर भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान देने के मामले में कोर्ट ने उन्हें तलब किया है. कोर्ट ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 24 मार्च 2025 की तारीख तय की है. 

राहुल गांधी को आया कोर्ट का बुलावा, सेना को लेकर दिया था 'विवादित' बयान

Rahul Gandhi Summoned To Court: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों को लेकर दिए गए एक बयान के मामले को लेकर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( ACJML) आलोक वर्मा ने केस की अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च 2025 की तारीख तय की है. 

ये भी पढ़ें- खूनी रंग से सना है इस मुस्लिम मुल्क का द्वीप, हर तरफ छाई है लाली, करोड़ों साल पहले हुई थी ये घटना

दर्ज हुई याचिका 
इससे पहले सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता विवेक तिवारी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ों' यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का जिक्र किया. 

सेना को लेकर दिया बयान 
उन्होंने दावा किया कि राहुल ने कहा, 'लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बहुत कुछ पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों की ओर से हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे.' 9 दिसंबर को सीमा पर चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुए विवाद के बाद 12 दिसंबर को भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि चीनी सेना भारतीय सीमा पर अतिक्रमण कर रही था, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और इससे चीनी सेना वापस अपने इलाके में चली गई. 

ये भी पढ़ें- 'मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं...' सदन में भाजपा नेता के किस सवाल का जवाब देने लगे ओम बिरला

जारी किया गया बयान 
बयान में यह भी कहा गया था कि इस झड़प में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आईं है. शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया कि राहुल गांधी के झूठे बयान से शिकायतकर्ता को आघात पहुंचा है और लोग वादी के ऊपर भारतीय सेना को लेकर कटाक्ष करते हैं. अधिवक्ता ने कहा मामले में अदालत ने गांधी को तलब किया है और अगली तारीख 24 मार्च 2025 तय की है. (इनपुट- भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news