मैसूर के कल्याणनगर निवासी एक शख्स ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. तस्वीर से भड़के एक स्थानीय समाज के लोगों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Karnataka Anslsis: कर्नाटक के मैसूस जिले में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बवाच मया? दिल्ली चुनाव के नतीजों का एक साइड इफेक्ट आप पंजाब में सियासी हलचल के रूप में देख रहे हैं तो दूसरा इफेक्ट 1800 किमी दूर कर्नाटक में नजर आया. जहां दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर अरविन्द केजरीवाल, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की एक विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बवाल मच गया. मामला पत्थरबाजी और आंसू गैस के गोले दागने तक जा पहुंचा.
एक तस्वीर ने मैसूर में बवाल करवा दिया, पत्थरों की बरसात करवा दी और आंसू गैस के गोले दगवा दिए, क्यों आइए बताते हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के पोस्ट होने की देर थी कि मैसूर का उदयगिरी इलाका सुलग उठा. गुस्से से आग-बबूला हुआ मुस्लिम समाज सड़क पर आ गया. निशाने पर था उदयगिरी पुलिस स्टेशन. पत्थरबाजी शुरू हो गई. जो सामने आया उसे निशाना बनाया.
उदयगिरि पुलिस स्टेशन के बाहर पत्थरबाजी कर रही भीड़ को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन हालात बेकाबू हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस पूरे हंगामे में आधा दर्जन पुलिस वाले घायल हो गए. अब आपको बताते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उस तस्वीर में ऐसा क्या था, जिससे आधी रात को मैसूर में बवाल मच गया. इस तस्वीर में राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल और अखिलेश यादव को विवादित तरीके से दिखाया गया था. तस्वीर पर अरबी भाषा में धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं.
मैसूर के कल्याणनगर निवासी एक शख्स ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. तस्वीर से भड़का मुस्लिम समाज सड़क पर उतर आया और शांतिनगर मुख्य मार्ग और महादेवपुरा मार्ग को जाम कर दिया. उदयगिरी थाने से पुलिस वाले भीड़ को समझाने गए तो भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया.
ये हंगामा तब तक शांत नहीं हुआ, जब तक पुलिस ने विवादित पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर लिया. मैसूर पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपी की तस्वीर और FIR की जानकारी शेयर की तब जाकर लोगों की गुस्सा शांत हुआ. हालांकि इलाके में तनाव के हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.