Trending Photos
Rain in Mumbai: मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र के लिए आज येलो जारी किया गया था. लेकिन आईएमडी की ये भविष्यवाणी भी इस साल की तमाम गलत भविष्यवाणियों की तरह फेल साबित हो गई. बता दें कि येलो अलर्ट 'जस्ट वॉच' का सिग्नल होता है. लेकिन फिर भी मुंबई में शाम 5 बजे से ही घना अंधेरा छा गया और भारी बारिश नजर आई.
फेल हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी!
जहां बेंगलुरु के लिए आज भी रेड अलर्ट और सावधानी बरतने की हिदायत जारी की गई थी. वहीं महाराष्ट्र के लिए आज केवल येलो अलर्ट यानी लोगों को सचेत रहने का निर्देश दिया गया था. हालांकि शाम से ही मुंबई में मूसलाधार बारिश दर्ज की जा रही है. रास्तों में जल भराव की स्थिति शुरू हो गई है और ट्रैफिक की समस्या भी उसके साथ ही उत्पन हो चुकी है.
सावधानी बरतने की अपील
भारत के मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिन के लिए महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. लोगों को बारिश में घर से बाहर निकलने से पहले सावधान रहने की अपील की गई है.
साउथ मुंबई में शाम होते ही छा गया घनघोर अंधेरा, जोरदार बारिश में भीगी 'मायानगरी'#Mumbai #Weather #IMD pic.twitter.com/wtFoBUmZRY
— Zee News (@ZeeNews) September 7, 2022
साउथ मुंबई के वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि शाम होते ही कितने घने बादल छा गए हैं. यहां बारिश इतनी जोरदार हुई कि लोगों को शाम 5 बजे ही अपनी गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी.
(इनपुट- विशाल सवणे, आकांक्षा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर