Gopalganj Bypoll: बिहार के गोपालगंज में हुए उपचुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उनकी मामी इंदिरा यादव ने बड़ा झटका दिया है, जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने सियासी खेल बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Trending Photos
Gopalganj Up Chunav Result: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Gopalganj Assembly Bypoll) में जीत हासिल कर अपना कब्जा बरकरार रखा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मात दी. विधायक सुभाष सिंह (Subhash Singh) के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में उनकी पत्नी और भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी (Kusum Devi) को 70032 वोट मिले, जबकि राजद के मोहन गुप्ता (Mohan Gupta) को 68243 वोट मिले और उन्होंने 1789 वोट से जीत दर्ज की.
असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी को दिया झटका
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को झटका दिया और तीसरे स्थान पर रही. एआईएमआईएम को 12 हजार से अधिक वोट मिले और उसने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और सत्तारूढ़ महागठबंधन का गोपालगंज में सियासी खेल बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई.
मामी ने भी बिगाड़ा तेजस्वी यादव का सियासी खेल
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का सियासी खेल उनकी मामी इंदिरा ने भी बिगाड़ दिया, जो गोपालगंज से मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) उम्मीदवार थीं और 8854 वोट हासिल किया. बता दें बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी के छोटे भाई साधू यादव की पत्नी हैं. साधू यादव ने 2000 में इस सीट जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
बीजेपी ने सिर्फ 1789 वोट से दर्ज की जीत
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Gopalganj Assembly Bypoll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्माीदवार कुसुम देवी (Kusum Devi) को 41.6 फीसदी यानी 70032 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता (Mohan Prasad Gupta) को 40.53 फीसदी यानी 68243 मत हासिल हुए और हार का अंतर सिर्फ 1789 वोट रहा.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर