'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'- नेताजी का है जन्मदिन, जानें 23 जनवरी का इतिहास
Advertisement
trendingNow12612660

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'- नेताजी का है जन्मदिन, जानें 23 जनवरी का इतिहास

History Of 23rd January:  खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे हरूफों  में लिखा है. 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में जन्मे बोस अपने मुल्क के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे. नेताजी का 23 जनवरी को जन्मदिन है. 

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'- नेताजी का है जन्मदिन, जानें 23 जनवरी का इतिहास

History Of 23rd January: इतिहास के किताब के पन्नों में 365 दिनों के महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज होती हैं. लेकिन हर भारतीय नागरिकों के लिए 23 जनवरी का दिन खास है. क्योंकि ब्रिटीश हुकूमत को ललकारते हुए उन्होंने पहली बार अंडमान में स्वतंत्र भारत का झंडा लहराकर भारत के एक हिस्से को आजाद घोषित कर दिया था. हम बात कर रहे हैं 'तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा'मशहू नारे देने वाले सुभाष चंद्र बोस की. 23 जनवरी को उनका जन्मदिन है. 

खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे हरूफों  में लिखा है. 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा (अब ओडिशा) के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे बोस अपने मुल्क के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे.

नौजवानों के चेहरा माने जाते थे 'नेताजी'
उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और आखिरी सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे. ‘नेताजी’ हर कीमत पर मां भारती को आजादी की बेड़ियों से मुक्त कराने को आतुर देश के उग्र विचारधारा वाले नौजवान वर्ग का चेहरा माने जाते थे. वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. देश की स्वतंत्रता के इतिहास के महानायक बोस का जीवन और उनकी मृत्यु भले ही रहस्यमय मानी जाती रही हो, लेकिन उनकी देशभक्ति सदैव असंदिग्ध और अनुकरणीय रही.

देश-दुनिया के इतिहास में 23 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 

बाल ठाकरे का जन्म
1920: हवाई परिवहन और वायु डाक सेवा की शुरुआत. वहीं 1926 में महाराष्ट्र की सियासत की नब्ज समझने वाले बाल ठाकरे का जन्म. उन्होंने क्षेत्रीय दल शिवसेना का गठन किया और सत्ता के गलियारों तक रास्ता बनाया.
 
दुर्गापुर स्टील प्लांट
1965: दुर्गापुर स्टील प्लांट ने काम करना शुरू किया. इसी दिन 1971 में सिंगापुर में राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में राष्ट्रमंडल के आदर्शों पर तैयार हो रहे घोषणापत्र में बदलाव किया गया, जिससे ब्रिटेन द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हथियारों की बिक्री का रास्ता साफ. 

जनता पार्टी की स्थापना
1973:
अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा वियतनाम शांति समझौते की घोषणा और इसके साथ ही अमेरिका द्वारा लड़ा गया सबसे लंबा युद्ध समाप्त हो गया. सीजफायर 27 जनवरी से लागू हुआ. वहीं, 1977 इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ आम चुनाव लड़ने के लिए कई राजनीतिक दलों को मिलाकर जनता पार्टी की स्थापना की गई.

अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडलीन अल्ब्राइट
1989: ताजिकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत. 1997 में मेडलीन अल्ब्राइट ने राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सरकार में विदेश मंत्री का पदभार संभाला. वह अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री थीं.

पत्रकार डेनियल पर्ल का किडनैप
2002: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के कराची से किडनैप कर लिया गया. बाद में उनकी हत्या कर दी गई. 2009 में फिल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्यों के प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया.

2020: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दी. 2022 कैमरून की राजधानी याउंदे में नाइटक्लब में आग लगने से 17 लोगों की मौत. ( भाषा इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news