Live: महाकुंभ में नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ेगा, बन गई सहमति
Advertisement
trendingNow12564954

Live: महाकुंभ में नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ेगा, बन गई सहमति

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; राजनीति बिजनेस और एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.. 

Live: महाकुंभ में नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ेगा, बन गई सहमति
LIVE Blog

Latest News in Hindi Live: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल अभी थमा नहीं है. संसद में भी हंगामे के आसार हैं. इसी बीच अमित शाह कश्मीर को लेकर अहम बैठक करेंगे. यूपी के संभल का दौरा ASI की टीम कर सकती है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 3 बजे विधानसभा में बोलेंगे. कांग्रेस संसद परिसर में आज भी प्रोटेस्ट करेगी. अखिलेश ने विधायकों की बैठक बुलाई है. उधर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. देश दुनिया की सभी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए.. 

19 December 2024
19:01 PM

नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ेगा

तेरह जनवरी, 2025 से यहां शुरू हो रहे महाकुम्भ मेले में नाविकों की आय बढ़ाने की दिशा में मेला प्रशासन ने नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति दी है. अपर जिलाधिकारी (महाकुम्भ) विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक, संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. लंबे समय से नाविक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे. प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है. प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ने के बावजूद कई वर्षों से नावों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इसे देखते हुए प्रशासन का यह फैसला नाविकों के हित में है. 

18:35 PM

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका दायर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटाने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर की गई है. पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की उत्तर प्रदेश शाखा की ओर से दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के समर्थन में योगी आदित्यनाथ का बयान धर्मनिरपेक्ष भारतीय गणतंत्र के लिए अपमान है. 

याचिका में आरोप लगाया गया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव ने आठ दिसंबर, 2024 को विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी और उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च न्यायालय से प्रतिक्रिया मांगी थी.

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायमूर्ति यादव की टिप्पणियों का खुले तौर पर समर्थन किया जोकि मुख्यमंत्री पद एवं कार्यालय के शपथ का घोर उल्लंघन है क्योंकि उन्होंने बयान के जरिये भारत के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की अवहेलना की है. इसलिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए.

 
17:52 PM

आज कांग्रेस ने जो किया, उससे...

 भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब हम विपक्ष में थे तो सदन के अंदर और बाहर सभ्य तरीके से विरोध प्रदर्शन करते थे, लेकिन आज कांग्रेस ने जो किया है, उससे कांग्रेस की सोच और नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा होता है... राहुल गांधी और गांधी परिवार को लगता है कि नियम और कानून उनके लिए नहीं बने हैं... उन्होंने सीढ़ियों पर खड़े NDA सांसदों को धक्का दिया और उसमें भाजपा के 2 सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा... उन्हें माफी मांगनी चाहिए।"

17:13 PM

''अदाणी को हिंदुस्तान बेच रहे हैं नरेंद्र मोदी"

 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "सदन से कुछ दिन पहले अदाणी जी का USA में केस आया. पूरे समय भाजपा ने उस पर बहस रोकने की कोशिश की. भाजपा का मुख्य मकसद था कि अदाणी के मुद्दे पर चर्चा और बहस ना हो, ये दब जाए... उसके बाद अमित शाह जी का बयान आया. हम पहले से ही कह रहे हैं कि भाजपा RSS की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है. अंबेडकर जी की याद और उनकी सोच को ये लोग मिटाना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं. इनके गृह मंत्री ने सबके सामने अपनी मानसिकता दिखा दी. हमने कहा माफी होनी चाहिए और उनको इस्तीफा देना चाहिए लेकिन नहीं दिया. आज फिर से इन्होंने ध्यान भटकाने की कोशिश की है... सच्चाई ये है कि इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है और उसकी माफी होनी चाहिए... मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी जी के मित्र अदाणी जी के खिलाफ USA में केस है... और अदाणी जी को नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान बेच रहे हैं."

16:29 PM

मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की कांग्रेस विधायक की मांग को ‘बर्दाश्त नहीं करेंगे’: आदित्य 

शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्होंने अपनी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग करने वाले कर्नाटक के पार्टी विधायक को फटकार लगाने को कहा. ठाकरे ने मुंबई को अपनी ‘मातृभूमि’ बताते हुए कहा कि ‘मराठी मानुष’ ने इसे पाने के लिए अपना खून बहाया है. आदित्य ठाकरे जाहिर तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सावदी के कथित बयान का जिक्र कर रहे थे. सावदी ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र के नेता बेलगावी को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं तो मुंबई को भी केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बीच बेलगावी पर नियंत्रण को लेकर दशकों से विवाद जारी है. बेलगावी, कर्नाटक का एक सीमावर्ती शहर है जिसे पहले बेलगाम के नाम से जाना जाता था. 

16:12 PM

बीजेपी ने दर्ज कराई राहुल के खिलाफ शिकायत

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है. हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे... हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है..."

16:10 PM

दिग्विजय सिंह ने बोला हमला

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का शुरू से मकर द्वार के सामने प्रदर्शन चल रहा था... जिस प्रकार से अमित शाह के खिलाफ जन आंदोलन बना, उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर जैसे व्यक्ति का मजाक उड़ाया वो घोर आपत्तिजनक था। झूठे आरोप लगाना भाजपा के चरित्र में है। आज उन लोगों ने मकर द्वार को घेर लिया और डंडा लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया... हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। धक्का लगने से वे गिरे और उनके घुटनों में चोट आई... आज की घटना उनकी(विपक्ष) नौटंकी की है।"

14:20 PM

प्रियंका गांधी बोलीं-  इनके मुंह से जय भीम निकल ही नहीं सकता

संसद के धक्काकांड पर प्रियंका गांधी ने कहा कि अब सिर्फ अमित शाह जी की खाल बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है कि भैया ने किसी को धक्का मारा मैं बीजेपी को चैलेंज करती हूँ कि वो जय भीम बोल कर दिखाए. इनके मुंह से जय भीम निकल ही नहीं सकता.

14:05 PM

थाने पहुंचा संसद का 'धक्का कांड', BJP सांसदों की टीम राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराएगी शिकायत

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. बीजेपी के तीन सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने संसद मार्ग थाने पहुंचे. शिकायत दर्ज कराने वालों में बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हेमांग जोशी शामिल हैं.

13:58 PM

कांग्रेस ने फिर दोहराया आरोप- बीजेपी सांसदों ने अंदर नहीं जाने दिया 

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सभी ने देखा कि कांग्रेस और अन्य भारतीय गठबंधन के नेताओं ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास अपना विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। फिर हम संसद में प्रवेश करने के लिए यहां आए लेकिन भाजपा के लोगों ने हमारा रास्ता रोक दिया और किसी को भी संसद के अंदर नहीं जाने दिया, उस धक्का-मुक्की के दौरान हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए... धक्का-मुक्की के दौरान कई लोग गिर गए...''

13:01 PM

PM मोदी ने प्रताप सारंगी से फोन पर बात की.. RML के डॉक्टर से भी हुई बात

संसद परिसर में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी से पीएम मोदी ने फोन पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने मुकेश राजपूत से भी बात की है. वहीं पीएम ने RML डॉक्टर से भी फोन पर बातचीत की है.

12:30 PM

खरगे को भी चोट लगी, स्पीकर से जांच की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया है कि इस घटना की जांच का आदेश देने का उन्होंने लोकसभा स्पीकर से आग्रह किया है. 

11:55 AM

दूसरे एमपी को मारने के लिए कुंग फू कराटे सीखे हैं क्या...संसद में धक्कामुक्की पर राहुल पर बरसे किरेन रिजिजू

संसद परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के बीच बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धक्का दिए जाने के बाद उन्हें चोट लगी है. फिलहाल उन्हें एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाया गया. इसके अलावा फरुखाबाद बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी गम्भीर रूप से इस धक्का मुक्की में घायल हुए हैं. अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है कि राहुल ने दूसरे एमपी को मारने के लिए कुंग फू- कराटे सीखे हैं क्या.

10:48 AM

नीले रंग के कपड़े पहन संसद पहुंचे राहुल-प्रियंका, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

गृहमंत्री की तरफ से आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में विपक्ष ने संसद परिसर में प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री से माफी की मांग की है. इस दौरान राहुल-प्रियंका समेत कई सदस्य नीले कपड़ों में संसद पहुंचे हैं. 

10:15 AM

संसद परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

इंडिया गठबंधन ने संसद परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के पास विरोध मार्च निकाला. नेताओं ने वे राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की है

08:27 AM

कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.. सेना के 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. इसमें 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है वहीं ऐना के 2 जवान भी घायल हुए हैं. 

08:05 AM

Live: आज की ताजा खबर | 19 दिसंबर 2024 |

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल बीच थमा नहीं है. संसद में भी हंगामे के आसार हैं. इसी बीच अमित शाह कश्मीर को लेकर अहम बैठक करेंगे. यूपी के संभल का दौरा ASI की टीम कर सकती है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 3 बजे विधानसभा में बोलेंगे. कांग्रेस संसद परिसर में आज भी प्रोटेस्ट करेगी. अखिलेश ने विधायकों की बैठक बुलाई है. उधर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. देश दुनिया की सभी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए.. 

Trending news