Nashik-Gujarat Highway Accident: नाशिक-गुजरात हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. जहां एमपी के श्रद्धालुओं से भरी बस 200 फीट गहरे खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में बस ड्राइवर समेत शिवपुरी जिले के श्रद्धालु शामिल हैं.
Trending Photos
Nashik-Gujarat Highway Accident: महाराष्ट्र नाशिक हाईवे पर गुजरात के डांग जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जहां तीर्थयात्रियों से भरी लग्जरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, 15 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है. अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार तीर्थ यात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के रहने वाले थे.
यह हादसा रविवार सुबह करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है. बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण छूटने की वजह से बस खाई में जा गिरी.
जानिए कैसे हुए हादसा
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी यह लग्जरी बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से तीर्थयात्रियों को 23 दिसंबर को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकला था. बस में सवार श्रद्धालु उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे. रविवार सुबह बस इन तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी. इसी दौरान बस गुजरात के डांग जिले में हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई.
महाकुंभ से आ रही थी बस!
रविवार सुबह करीब 5.30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास यह लग्जरी बस भयानक हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई. बस में सवार 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 15 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी यह बस प्रयागराज महाकुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी. इस बीच सापुतारा में हादसे का शिकार हो गई
हादसे में इनकी गई जान
इस दर्दनाक सड़क हादसे में रतनलाल जाटव, बस ड्राइवर भोलाराम कुशवाह, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, गुड्डी राजेश यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, कमलेश वीरपाल यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी, बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव, निवासी बिजरौनी, शिवपुरी के मौत की पुष्टि हो गई है. इस हादसे को लेकर डांग कलेक्टर महेश पटेल ने कहा- "यात्रियों ने बताया, बस सापुतारा में रुकी थी. जहां चाय और नाश्ता किया गया. इसके बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई. ऐसा लगता है कि ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया.
ये भी पढ़ें- रील का फौजी के भतीजे पर ऐसा चढ़ा क्रेज, पुलिस के छूट गए पसीने, जानें मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!