Narottam Mishra को PM मोदी के राज्य में BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मिला यह अहम रोल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1404909

Narottam Mishra को PM मोदी के राज्य में BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मिला यह अहम रोल

Narottam mishra got responsibility in Gujarat Elections 2022: नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को बीजेपी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें गुजरात चुनाव में पार्टी ने कुछ विधानसभा सीटों का प्रभार दिया है. बता दें कि इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा को पार्टी कई मौकों पर बड़ी जिम्मेदारियां सौंप चुकी है. 

Narottam Mishra को PM मोदी के राज्य में  BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मिला यह अहम रोल

Narottam mishra got responsibility in Gujarat Elections 2022: भोपाल। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) का भले ही अब तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) को  गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले भी उन्हें बीजेपी कई राज्यों में चुनाव के दौरान अहम जिम्मेदारियां सौंप चुकी है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा पर भरोसा जताया है. 

9 विधानसभा सीटों की मिली जिम्मेदारी 
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच बीजेपी ने अपने नेताओं की जिम्मेदारियां भी तय करनी शुरू कर दी हैं, नरोत्तम मिश्रा को गुजरात की 9 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने बनासकाठा जिले में आने वाली सभी 9 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है. जहां नरोत्तम मिश्रा के कंधों पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी होगी. नरोत्तम मिश्रा के अलावा मध्य प्रदेश के दूसरे नेताओं को भी आने वाले वक्त में गुजरात विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. 

यूपी-बंगाल में भी पार्टी के लिए कर चुके हैं काम 
नरोत्तम मिश्रा इससे पहले हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए काम कर चुके हैं, नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश में भी 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया था, जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. जबकि अब उन्हें गुजरात में भी जिम्मेदारी मिली है. नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी में अच्छा चुनावी रणनीतिकार माना जाता है, खास बात यह है कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है, ऐसे में नरोत्तम मिश्रा को मिली जिम्मेदारी भी बड़ी है. 

बता दें कि गुजरात की सीमा मध्य प्रदेश से भी लगती है, ऐसे में प्रदेश से आने वाले पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है. शिवराज सरकार के एक और मंत्री विश्वास सारंग इस वक्त गुजरात के दौरे पर हैं और गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार में जुटे हैं. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गुजरात में दौरे कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: जानिए कब MP पहुंचेगी राहुल की यात्रा, कमलनाथ का खास प्लान 

Trending news