ग्वालियर में कमलनाथ ने लगाया जोर, शहर के विकास के लिए बताया कांग्रेस का विजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1237832

ग्वालियर में कमलनाथ ने लगाया जोर, शहर के विकास के लिए बताया कांग्रेस का विजन

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के विकास के लिए कांग्रेस का विजन भी बताया और कहा कि कांग्रेस की जीत पर ही ग्वालियर का विकास होगा. 

ग्वालियर में कमलनाथ ने लगाया जोर, शहर के विकास के लिए बताया कांग्रेस का विजन

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी कांग्रेस का प्रचार तेज होता जा राह है. आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक तरफ शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ ग्वालियर के लिए कांग्रेस का विजन भी बताया. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए कांग्रेस का जीतना बहुत जरूरी है. 

कांग्रेस की जीत होगी तभी विकास होगा 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में प्रचार करते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में जनसभा की, इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर के विकास को लेकर प्रबुद्ध जन एवं व्यापारियों से संवाद भी किया. इस दौरान शहर के व्यापारियों ने कमलनाथ को अपनी समस्याएं बताई. कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश के शहरों में जब कांग्रेस की परिषद बनेगी तो वह सभी वर्गों के साथ मिलकर एक एडवाइजरी कमेटी बनाएंगे ताकि जो आम जनता की समस्याएं हैं, वह महापौर और परिषद को पता हो और उसी हिसाब से आगे की प्लानिंग बने. 

शिवराज सरकार पर साधा निशाना 
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास विजन से होगा ना कि टेलीविजन से, आने वाले समय के विकास की योजना हमें तैयार करनी होगी. शहर विकास के लिए 10 साल का मास्टर प्लान बनना चाहिए. मध्यप्रदेश में झूठ और नौटंकी की राजनीति हो रही है, जिससे जनता का मन उब चुका है, वहीं शिवराज सिंह द्वारा योजनाएं बंद करने के आरोप पर कहा मैंने किसी योजना को बंद नहीं किया,  बल्कि उसको और सरलीकरण किया है.  

कमलनाथ यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ''आज जनता सिस्टम से परेशान है, शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ पर विकास न करने के आरोपों पर कहा कि शिवराज सिंह जी बताएं कि उन्होंने 18 साल में क्या किया? आज युवा किसान व्यापारी सभी परेशान हैं. वहीं छतरपुर में बोरवेल में बच्चा गिरने सवाल पर कहा कि इस सब के पीछे मुख्य वजह भ्रष्टाचार है जो कि ग्राम पंचायत से शुरू होकर नगर निगम तक फैला रहता है.  

बता दें कि ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ बीजेपी के सभी बड़े नेता यहां लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी पूरा दम लगाते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते ग्वालियर नगर निगम पर सबकी नजर है.  

ये भी पढ़ेंः एक हफ्ते में दूसरी बार उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज, कहा-आपके बीच खाली हाथ नहीं आया हूं

WATCH LIVE TV

Trending news