Eknath Shinde Filmy Dialogue: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्मी डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Eknath Shinde Filmy Dialogue: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के लिए अब दो हफ्ते का समय बचा है और चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी दलों के नेता वोटर्स को आकर्षित करने में जुटे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्मी डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
एक बार जुबान देने के बाद मैं खुद की भी नहीं सुनता...
मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, 'मैं सबसे पहले मुरजी पटेल (Murji Patel) को विधायक बनाऊंगा. कुछ लोग चुनाव लड़ते हैं, जबकि कुछ सीधे विधायक बन सकते हैं क्योंकि सब कुछ हमारे नियंत्रण में है. एकनाथ शिंदे उन लोगों में से हैं, जो अपनी बात रखते हैं. एक बार जब मैं अपनी बात कह देता हूं, तो उसके बाद मैं खुद की भी नहीं सुनता.'
Mumbai: CM Eknath Shinde says, "I will first makeMurji Patel an MLA...Some people contest elections while some can become MLAs directly as everything is in our control. Eknath Shinde is one who keeps his word. Once I give my word, I don't even listen to myself after that"
(Date-… pic.twitter.com/3BoMRTmQVE
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
क्यों फिल्म डायलॉग बोलने लगे सीएम शिंदे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज (4 नवंबर) नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है और इस बीच बागियों से परेशान सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) उन्हें मनाने में जुट गए हैं. इसी को लेकर उन्होंने रविवार (3 नवंबर) को खुले मंच से ऐलान कर दिया कि उन्होंने जो वादा किया है उसे जरूर निभाएंगे. दरअसल, शिवसेना (शिंदे गुट) ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट से मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पार्टी की बागी स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है. अपनी रैली में सीएम शिंदे ने स्वीकृति शर्मा को फिल्मी अंदाज में आश्वासन दिया.
सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, 'स्वीकृति बहन को भी मैंने कहा है कि पहले मुरजी भाई को विधायक बनाता हूं, तुमको भी विधायक बनाऊंगा. कोई चुनाव लड़ता है तो कोई डायरेक्ट विधायक बन सकता है. सब अपने हाथ में है. एकनाथ शिंदे दिए हुए शब्दों का पालन करने वालों में से है. एक बार जुबान देने के बाद फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता. कमिटमेंट इज कमिटमेंट.'
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी हैं स्वीकृति
बता दें कि स्वीकृति शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी हैं और उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) से बगावत कर अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. जबकि, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अंधेरी ईस्ट सीट सेमुरजी पटेल को टिकट दिया है. अब सवाल है कि सीएम शिंदे के वादे के बाद क्या स्वीकृति शर्मा अपना नामांकन वापस लेंगी?
20 नवंबर को मतदान, 23 को काउंटिंग
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस बार के चुनाव में महायुती और एमवीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. महायुती में शिवसेना (शिंदे गुट) के अलावा भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं, जबकि एमवीए में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं.