नीतीश की एक फोटो ने बवाल करा दिया, आखिर लालू के MLC ने क्यों कहा कूड़े के लायक!
Advertisement
trendingNow11989465

नीतीश की एक फोटो ने बवाल करा दिया, आखिर लालू के MLC ने क्यों कहा कूड़े के लायक!

Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर ये टिप्पणी किसी और ने नहीं की बल्कि लालू के खासमखास कहे जाने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने की है. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है और बिना नाम लिए नीतीश कुमार का जिक्र कर दिया है. यह आरजेडी और जेडीयू गठबंधन के लिए शायद शुभ संकेत नहीं हैं.

नीतीश की एक फोटो ने बवाल करा दिया, आखिर लालू के MLC ने क्यों कहा कूड़े के लायक!

MLC Sunil Kumar Singh: नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बयान क्या दिया, बवंडर मच गया. माफी के बाद भी ' नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण' का जिन्न उनका साथ नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने फिर से उनके ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं और ऊपर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है. सुनील सिंह ने लालू प्रसाद यादव की तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट में लालू यादव को सम्मान के लायक बताया जबकि नीतीश कुमार को कूड़े के लायक बताया है. 

'जोड़-तोड़ कर प्रदेश के मुखिया'
असल में सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जिनकी बदौलत नाम, पहचान और सम्मान मिला, उस महान व्यक्ति की तस्वीर मेरे सिर के ऊपर लगी है, लेकिन चूंकि वो भी तो किसी तरह जोड़-तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं, स्वाभाविक था कि उनकी भी तस्वीर एक कोने में इज्जत स्वरूप लगी थी, लेकिन उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य, अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया. मेरे मना करने पर मेरे परिवार वाले बॉक्सिंग दस्ताने पहनकर मेरे साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ खेलने के लिए तैयार हो गए.

जनसंख्या नियंत्रण के बयान का जिक्र
सुनील सिंह ने नीतीश कुमार के बयान को 'अलौकिक ज्ञान' करार देते हुए तंज कस दिया. साफ है कि सुनील सिंह नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण के बयान का जिक्र कर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं यही जब सुनील नीतीश की तीखी आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले छठ के मौके पर सुनील कुमार सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह बिहार की संस्कृति और संस्कार है. साथ ही लिखा कि पूर्व की एक घटना ने बिहारी को हंसी का पात्र बनाते हुए देश में शर्मसार कर दिया है. उस तस्वीर में उनकी पत्नी उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिख रही थीं.

बयान ने मचा दिया था बवाल
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के तरीके बताते हुए महिलाओं पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी थी. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर लड़की पढ़ी-लिखी होगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. उन्होंने बताया कि लड़कियां कैसे जनसंख्या नियंत्रण कर रही हैं. लेकिन, सीएम ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उस पर जमकर हंगामा मचा. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं.

बयान पर माफी मांग ली थी
इस बयान पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था. विपक्षी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. हालांकि अगले दिन नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर सदन में दिए बयान पर माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने यूं ही ये बातें कह दी थीं, अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news