जयपुर के 50 कॉलोनी में आज 6 घंटे बिजली नहीं, गर्मी में होना होगा परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1887679

जयपुर के 50 कॉलोनी में आज 6 घंटे बिजली नहीं, गर्मी में होना होगा परेशान

00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में बांटा गया है.

जयपुर के 50 कॉलोनी में आज 6 घंटे बिजली नहीं, गर्मी में होना होगा परेशान

राजधानी जयपुर के लोगों को आज गर्मी से 2-4 होना पड़ेगा. क्योंकि जयपुर के 50 से ज्यादा कॉलोनी में आज 4 से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती है. इन कॉलोनी को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में बांटा गया है. इनमें मानसरोवर, सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा, बरकत नगर और त्रिवेणी नगर के आसपास का इलाका शामिल है. दरअसल बिजली मेंटेनेंस की वजह से यह बिजली कटौती की जा रही है.

किन इलाकों में कब-कब नहीं रहेगी बिजली
सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक

मानसरोवर क्षेत्र में UDB बिल्डिंग, कृष्णा सरोवर, इस्कॉन मंदिर, कृष्णा काम्प्लेक्स, गणेश नगर, सिंघानियो - की ढाणी, कृष्णा सागर, शिवशक्ति नगर, विधानसभा नगर बी ब्लॉक और आसपास मोनिका विहार के आसपास का क्षेत्र। सांगानेर क्षेत्र में आसींद नगर ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल फोर पोल जयपुर गेट इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास। प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर 19 और इसके आसपास का क्षेत्र। गोनेर रोड क्षेत्र में संपूर्ण लुनियावास, करीम नगर, रहीम नगर, खोनगोरियान, जेएनएनयू के पास, राजेन्द्र नगर, सदभावना नगर, बसंत विहार, भावगढ़ बंदया, मंगल विहार, पाटियो की ढाणी, सुन्दर विहार, हीरापुरा, गोवर्धन धाम और आस पास का प्रभावित क्षेत्र।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

जगतपुरा क्षेत्र में ब्रज विहार, अशोक विहार, शिवराम कॉलोनी, तेजाजी चबुतरा, अशोक विहार, मिथिला विहार, प्रथम बजरंग कॉलोनी, जगत विहार, कस्तूरी मार्केट, मैन मार्केट जगतपुरा और आस पास का क्षेत्र। गोपालपुरा बायपास, 10 बी स्कीम, विवेकानंद मार्ग, हॉस्पिटल रोड, मोदी धर्मशाला, तिलक मार्ग, अशोक नगर थाने के सामने, राधा विहार, अम्मा गेस्ट हाऊस, निराला राजस्थान, गुर्जर की थड़ी सुख विहार, मोती नगर, अम्बेडकर नगर, रानीसाती नगर और आसपास के प्रभावित इलाके।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

जगतपुरा क्षेत्र में आनन्द विहार ए,बी,सी और डी ब्लॉक के आस पास का क्षेत्र। श्याम नगर और आसपास का प्रभावित क्षेत्र।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

बरकत नगर एक्सटेंशन, आरबीआई के सामने एस एम एस स्कूल, सी ब्लॉक के आसपास, जेडीए पार्क के आसपास का प्रभावित क्षेत्र ।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

त्रिवेणी नगर, उषा विहार, टोंगिया हॉस्पिटल, संग्राम कॉलोनी, राजधानी हॉस्पिटल, बी-58 बरकत नगर विस्तार के आसपास का क्षेत्र रेलवे लाइन के आसपास, डॉवशिष्ठ, देवीपथ कानोताबाग ताकतशाही रोड, विजयवर्गीय धर्मशाला सी ब्लॉक के आसपास, अशोक नगर थाने के पीछे, नरेन्द्र नगर, वन विहार तेजाजी मंदिर के पास, तिकोना महादेव मंदिर, चंपा नगर, लाला पटेल की ढाणी व आसपास के प्रभावित क्षेत्र होंगे.

ये भी पढ़ें- 

Alwar Crime: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 6.50 लाख रुपये व अवैध संबंध के चलते हुई हत्या, सिर्फ इस वजह से पकड़ा गया कातिल

Trending news