Trending Photos
Singer KK Death: सिंगर के के (Singer KK) के मामले में कौन सी गलतियां हुई जो अगर ना हुई होती तो शायद आज के के जिंदा होते. के के को हार्ट अटैक आने के एक दो नहीं कई सिग्नल मिले थे जिन्हें वो नजरअंदाज करते रहे. केके की अटॉप्सी रिपोर्ट को लेकर जो शुरुआती जानकारियां सामने आ रही हैं वो ये साफ इशारा कर रही हैं कि केके की तबीयत खराब रही होगी.
1 - केके के रुम से पुलिस ने दस दवाएं बरामद की हैं. इनमें एसीडिटी कम करने की दवाएं और सिरप, विटामिन सी, लिवर की दवाएं, कुछ आयुर्वेदिक दवाएं और कुछ होम्योपैथी दवाएं शामिल हैँ.
2 - सूत्रों के मुताबिक केके के दिल के आसपास फैट की लेयर मिली है और हार्ट वॉल्व काफी जकड़े हुए मिले हैं. यानी उनके दिल पर काफी लोड पड़ चुका होगा.
3 - 1 मई के सिर्फ एक दिन में केके की बॉडी ने उन्हें कई वॉर्निंग साइन दिए, जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. केके का केस आपको ये समझा रहा है कि वो कौन सी गलतियां हैं जो आपको नहीं करनी है.
3 - केके के मैनेजर के मुताबिक 31 मई की सुबह केके ने उन्हें बताया था कि उन्हें थकान महसूस हो रही है. ये पहला सिग्नल था जिसे इग्नोर किया गया.
4 - सूत्रों के मुताबिक केके ने अपनी पत्नी को फोन करके ये बताया कि उन्हें बाएं कंधे और बाजू में दर्द है. ये हार्ट अटैक का बड़ा सिग्नल माना जाता है. लेकिन इसे भी केके ने इग्नोर किया.
5 - केके नजरुल मंच पर लगभग दो घंटे रहे. परफॉरमेंस के दौरान केके कई बार पसीना पोंछते और सांस लेने के लिए बाहर जाकर ब्रेक लेते दिख रहे हैं. ये सोचकर इस सिग्नल को भी नजरअंदाज कर दिया गया कि हॉल में बहुत भीड़ थी और एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था. अब सबसे बड़ी गलती जो जानलेवा साबित हो गई, तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि केके रात 8 बजकर 40 मिनट पर कॉन्सर्ट हॉल से निकल गए. लेकिन वो हॉस्पिटल जाने की जगह होटल चले गए.
6 - कॉन्सर्ट हॉल से 5 मिनट की दूरी पर एक बड़ा प्राइवेट अस्पताल था और होटल 15 मिनट की दूरी पर था. अगर केके सीधे अस्पताल जाते तो बहुत मुमकिन है कि उनकी जान बच जाती लेकिन केके होटल चले गए.
7 - होटल पहुंचते ही सोफे पर बैठते हुए वो गिर पड़े यानी यहां तक भी वो जिंदा थे. इस वक्त रात के तकरीबन 9 बजकर 15 मिनट हो रहे थे. अब ध्यान दीजिए कि जब तक वो होटल से अस्पताल पहुंचे तब तक लगभग एक घंटा और बर्बाद हो गया था. रात 10 बजकर 15 मिनट पर जब वो कोलकाता के CMRI अस्पताल पहुंचे. उनकी जान जा चुकी थी.
रात 8 बजकर 40 मिनट से 10 बजे के बीच तकरीबन डेढ घंटे का वक्त था, हम ये टाइमलाइन आपको बार-बार इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हार्ट अटैक के बाद का पहला घंटा सबसे अहम माना जाता है. इस एक घंटे को डॉक्टर Golden Hour कहते हैं क्योंकि इस वक्त में जितनी जल्दी अस्पताल पहुंचेंगे, उतना आपके दिल को कम नुकसान होगा. दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्टस अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ अशोक सेठ ने ZEE NEWS से बात करते हुए ये जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: Helicopter Booking Fraud: वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट बुकिंग कराने वाले हो जाएं सावधान!
डॉक्टर्स का ये भी मानना है कि अगर केके को या ऐसे किसी भी मरीज को वक्त रहते CPR दे दी गई होती तो केके की जान बचाई जा सकती थी. CPR यानी कार्डियो पल्मनरी रिससिटेशन (cardio pulmonary resuscitation). अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज को CPR दे दी जाए तो 50 प्रतिशत मामलों में जान बच सकती है. ये हर किसी को सीखनी चाहिए.
LIVE TV