यात्रियों से भरी हाउसबोट में बीच झील में लगी भयंकर आग, फ‍िर...
Advertisement
trendingNow1629445

यात्रियों से भरी हाउसबोट में बीच झील में लगी भयंकर आग, फ‍िर...

पथिरमनल द्वीप के पास एक अन्य नाव (नंबर 54) के चालक दल ने हाउसबोट के किनारे आग लगी देखी. 

यात्रियों से भरी हाउसबोट में बीच झील में लगी भयंकर आग, फ‍िर...

अलप्पुझा: पथिरमनल द्वीप (Pathiramanal Island) के पास वेम्बनाड झील (Vembanad Lake) में गुरुवार दोपहर एक हाउसबोट में आग लग गई. गनीमत रही कि इसमें सवार 16 यात्रियों और चालक दल को बचा लिया गया.

दरअसल, कन्नूर जिले (Kannur District) से 16 पर्यटकों और 3 चालक दल के सदस्यों के साथ ओशनस नाम की हाउसबोट ने कुमारकोम से अपनी यात्रा शुरू की थी. पथिरमनल द्वीप के पास एक अन्य नाव (नंबर 54) के चालक दल ने हाउसबोट के किनारे आग लगी देखी. 

इसके बाद हाउसबोट के यात्री और चालक दल सतर्क हो गए और वे पानी में कूद गए. बोट में यह आग तेजी से फैली और आग की लपटों ने मिनट भर में हाउसबोट को घेर लिया.

fallback

इसके बाद केरल राज्य जल परिवहन विभाग (SWTD)की नाव ने पर्यटकों को बचाया, जबकि अन्य छोटी नावों ने भी चालक दल को बचाया. उस समय तक, हाउसबोट पूरी तरह से जल चुकी थी. आग हाउसबोट की रसोई से शुरू हुई, जिस पर चालक दल के सदस्यों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया.

Trending news