Moradabad News: मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के श्रद्धालुओं और आसपास गांवों के लिए खुशखबरी है. मुरादाबाद से मनौना धाम होते हुए दिल्ली तक बस सेवा शुरू हो गई है. जिससे इस रूट के 100 गांवों को भी आने जाने में आसानी होगी.
Trending Photos
Moradabad News: मनौना धाम के श्रद्धालुओं और आसपास के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. परिवहन निगम के पीतलनगरी डिपो ने मुरादाबाद से सिरौली और मनौना धाम होकर दिल्ली तक बस सेवा शुरू कर दी है. इससे इस रूट पर रहने वाले 100 से अधिक गांवों के लोगों आवाजाही में जबरदस्त फायदा होगा.
मनौना धाम क्यों है खास ?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में स्थित मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह स्थान महंत ओमेंद्र चौहान जी की दिव्य कृपा और श्रद्धालुओं को रोगमुक्त करने की कथाओं के चलते भी प्रसिद्ध हो रहा है. लेकिन, इस क्षेत्र में पर्याप्त परिवहन सेवाएं नहीं थीं, जिससे भक्तों और स्थानीय लोगों को यात्रा में परेशानी होती थी.
कई सालों से चल रही थी बस सेवा की मांग
कोरोना काल के दौरान इस रूट की रोडवेज बसें बंद हो गई थीं, और बार-बार मांग के बावजूद इनका संचालन शुरू नहीं हुआ. सिरौली जैसे सीमावर्ती कस्बों के लोगों को रात में कहीं जाने के लिए वाहन नहीं मिलते थे. लंबे समय तक इस मुद्दे को उठाने के बाद आखिरकार परिवहन विभाग ने मुरादाबाद से मनौना धाम होते हुए दिल्ली तक बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया.
नई बस सेवा का शेड्यूल
-मुरादाबाद से रोजाना दोपहर 3:30 बजे चलकर यह बस बिलारी, शाहबाद, सिरौली, रामनगर और आंवला होते हुए शाम 7 बजे मनौना धाम पहुंचेगी.
-दिल्ली से बस तड़के 3 बजे चलेगी और सुबह 8 बजे मनौना धाम पहुंचेगी, फिर आंवला, सिरौली होते हुए मुरादाबाद जाएगी.
स्थानीय लोगों में खुशी
बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की और परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया. अब श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए मनौना धाम तक की यात्रा पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक होगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में लग्न की दावत ने पहुंचाया अस्पताल, हलवा खाते ही 100 लोगों की बिगड़ी हालत