महाकुंभ के इस सेक्टर में मिल रहा पूरा यूपी फ्री घूमने का मौका, अयोध्या, मथुरा-काशी जैसे सारे तीर्थ, हर शहर के लजीज व्यंजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643802

महाकुंभ के इस सेक्टर में मिल रहा पूरा यूपी फ्री घूमने का मौका, अयोध्या, मथुरा-काशी जैसे सारे तीर्थ, हर शहर के लजीज व्यंजन

Mahakumbh 2025: अगर आप महाकुंभ आ रहे हैं तो मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 और 8 में आना न भूलें. यहां उत्तर प्रदेश दर्शन मंडप में आकर आपको पूरा उत्तर प्रदेश फ्री में देखने को मिलेगा. साथ ही यूपी के प्रमुख शहरों के व्यंजन और वहां की मशूहर चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं. 

महाकुंभ के इस सेक्टर में मिल रहा पूरा यूपी फ्री घूमने का मौका, अयोध्या, मथुरा-काशी जैसे सारे तीर्थ, हर शहर के लजीज  व्यंजन

Mahakumbh 2025:  प्रयागराज में महाकुंभ मेला इस बार कई खास चीजों के लिए चर्चा में है, लेकिन सेक्टर 7 और 8 में बना ‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडप’ श्रद्धालुओं के लिए सबसे अनोखा आकर्षण बन गया है. यहां बिना किसी शुल्क के आप सिर्फ एक घंटे में पूरे उत्तर प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की (आभासी यात्रा) झलक देख सकते हैं.  

एक मंडप में पूरा उत्तर प्रदेश
‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडप’ में राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के सुंदर मॉडल बनाए गए हैं. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज का बड़े हनुमान मंदिर, मथुरा-वृंदावन के कृष्ण मंदिर और गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर जैसे स्थानों की झलक श्रद्धालुओं को देखने को मिल रही है. 

इसके अलावा, मंडप में उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की झांकी भी प्रस्तुत की गई है. यहां पर रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, कृष्ण-बृज सर्किट, जैन सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट और बुंदेलखंड सर्किट के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रदेश की विरासत से रुबरू कराया जा रहा है. 

खान-पान और शॉपिंग का भी मज़ा
मंडप में सिर्फ धार्मिक स्थलों की झलक ही नहीं, बल्कि यूपी के स्वादिष्ट व्यंजन भी मौजूद हैं. यहां उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन और ऑर्गेनिक फूड स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु स्थानीय स्वाद का आनंद ले सकते हैं.

साथ ही, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना’ और ग्रामीण पर्यटन से जुड़े स्टॉल भी यहां लगाए गए हैं, जहां यूपी के हस्तशिल्प, कपड़े और घरेलू सामान खरीदे जा सकते हैं. 

मंडप का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश दर्शन मंडप का मुख्य मकसद प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाना और श्रद्धालुओं को पूरे राज्य की धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ना है. यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, ताकि लोग इस अनोखे अनुभव को यादगार बना सकें. 

अगर आप महाकुंभ में आ रहे हैं, तो ‘उत्तर प्रदेश दर्शन मंडप’ में जरूर जाएं और बिना किसी टिकट के पूरे उत्तर प्रदेश की सैर का आनंद लें यह पूरी तरह से फ्री है. ध्यान रहे यह मंडप महाकुंभ के समापन यानी 26 फरवरी तक रहेगा. 

Trending news