Uttar Pradesh Weather Forecast 3 November 2024: उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिर गया है. जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने वाली है. जानिए मौसम का हाल?
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: दिवाली के बाद यूपी में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. यहां ग्रामीण इलाकों में ठीकठाक ठंड पड़ने लगी है. हालांकि, शहरी इलाकों में रात के समय हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कहीं भी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया है. उधर, मौसम के इस बदले-बदले मिजाज से लोग बीमार हो रहे हैं. अब अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15℃ के आसपास पहुंच गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर शहर में दर्ज किया गया. कानपुर में 14.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो 3 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे ही 4,5 और 6 नवंबर को भी मौसम साफ ही रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 नवंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं होगी. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, इस अवधि में तापमान जरूर बदलने वाला है. जिसकी शुरुआत हो गई है. यूपी के कई जिलों में तेजी से न्यूनतम तापमान गिर रहा है. कानपुर शहर में तो न्यूनतम तापमान सबसे कम 14.6℃ और अयोध्या में 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा बरेली में 15.5℃, फुरसतगंज में 15.9℃, नजीबाबाद में 15.8℃, शाहजहांपुर में 16.6℃, गाजीपुर में 16.5℃ और इटावा में 16.2℃ न्यूनतम तापमान रहा.
कहां-कितना रहा तापमान?
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अक्टूबर में लखनऊ का औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3°C ज्यादा है. लखनऊ में अक्टूबर में रातें सामान्य से 3.3°C अधिक गर्म रहीं, वहीं दिन का भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4°C ज्यादा 34.2°C दर्ज किया गया. इस दौरान अक्टूबर में सभी 31 दिन न्यूनतम तापमान न सिर्फ सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया, बल्कि कई बार न्यूनतम तापमान 20°C से नीचे नहीं आया. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2-3°C की गिरावट होगी, लेकिन इसके बावजूद नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहने वाला है. इतना ही नहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से आंशिक रूप से ज्यादा रह सकता है.
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: आ गया कूलर-एसी को समेटकर रखने का टाइम, फटाफट निकाल लें रजाई-कंबल, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड