MOD Recruitment 2022: मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके तहत कुल 60 पदों को भरा जाएगा . इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
Trending Photos
Ministry Of Defence Apprentice Vacancy 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (Ministry Of Defence) के कॉम्बेट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता, सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. यहां आपको इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.
आवेदन की लास्ट डेट
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट्स को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 60 पदों को भरा जाएगा, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पद और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 20 पद शामिल हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
कॉम्बेट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सिलेक्शन प्रोसेस
ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.