UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स...
Trending Photos
UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया खबर है. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए उत्तराखंड सरकार में काम करने का शानदार मौका है. दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
यूकेपीएससी के तहत की जा रही असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि भर्ती के लिए अपना आवेदन जल्द से जल्द सब्मिट कर दें.
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 661 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को पे लेवल 5 के तहत वेतन दिया जाएगा, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को 29,200 से लेकर 92,300 रुपये का पे स्केल दिया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीबीए की डिग्री होनी चाहिए, अकाउंट्स से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए अप्लाई करने के योग्य हैं. .
आयु सीमा
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम 21 साल और 42 साल होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर कैंडिडेट्स के सेलेक्शन के लिए तीन चरणों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रिटन एग्जाम, हिन्दी टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.