चेहरे के दाग धब्बों को दूर करते हैं Fitkari और rose water, बस स्किन पर ऐसे आजमाएं
Advertisement
trendingNow11594602

चेहरे के दाग धब्बों को दूर करते हैं Fitkari और rose water, बस स्किन पर ऐसे आजमाएं

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए फिटकरी फेस मास्क लेकर आए हैं. फिटकरी फेस मास्क की मदद से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान, झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करने में मदद मिलती है.

चेहरे के दाग धब्बों को दूर करते हैं Fitkari और rose water, बस स्किन पर ऐसे आजमाएं

How To Make Alum Face Mask: फिटकरी एक ऐसा आइटम है जोकि एंटीबैक्टिरियल के गुणों से भरपूर होता है इसलिए फिटकरी आपको स्किन इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है. ऐसे में आज हम आपके लिए फिटकरी फेस मास्क लेकर आए हैं. फिटकरी फेस मास्क की मदद से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान, झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं फिटकरी चेहरे की डेड स्किन को भी आसानी से रिमूव कर देती है जिससे आपका चेहरा खिला-खिला और चमकदार नजर आता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Alum Face Mask) फिटकरी फेस मास्क कैसे बनाएं....

फिटकरी फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

½ चम्मच फिटकरी का पाउडर
गुलाब जल

फिटकरी फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Alum Face Mask) 

फिटकरी फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें ½ चम्मच फिटकरी का पाउडर और गुलाब जल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें. 
अब आपका फिटकरी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

कैसे लगाएं फिटकरी फेस मास्क? (How To Use Alum Face Mask) 

फिटकरी फेस मास्क को लगाने के लिए आप सबसे पहले अपनी हथेलियों पर लगाएं.
फिर आप इसको अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें. 
इसके बाद आप इसको आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. 
इसके बाद आप चेहरे पर कोई लोशन या क्रीम अप्लाई करना न भूलें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news