Bad Cholesterol के बढ़ने से पहले हो जाएं अलर्ट! शरीर देने लगता है ऐसे संकेत...
Advertisement
trendingNow11677036

Bad Cholesterol के बढ़ने से पहले हो जाएं अलर्ट! शरीर देने लगता है ऐसे संकेत...

High Cholesterol Symptoms: आपके डॉक्टर अक्सर ये सलाह देते होंगे कि शरीर में कभी भी बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को न बढ़ने दिया जाए, वरना सेहत को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है. 

 

Bad Cholesterol के बढ़ने से पहले हो जाएं अलर्ट! शरीर देने लगता है ऐसे संकेत...

High Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए एक बड़ा खतरा है भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की एक बड़ी आबाद इससे पीड़ित है. हालांकि कई लोगों को ये नहीं पता कि वो जोखिम में हैं क्योंकि बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण अक्सर नजर नहीं आते. अगर वक्त रहते इसे कम नहीं किया गया तो इससे शरीर को काफी नुकसान पहुंच जाता है. आमतौर पर हम अपनी रोजाना की जीवनशैली और खान-पान की आदतों में जबरदस्त लापरवाही करते हैं जिसके वजह से खून में गंदा कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है. आइए जानते हैं कि इसकी वजह से हमारी बॉडी को क्या क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत-

1. हाई ब्लड प्रेशर- 
हाई कोलेस्ट्रॉल आपकी धमनियों में ब्लड फ्लो को मुश्किल बना सकते हैं जिससे आप हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो सकते हैं. आपकी अर्टरीज के जरिए शरीर के तमाम हिस्सों में खून पहुंचता है, लेकिन जब ब्लॉकेज होती है तो खून को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है.

2. दिल की बीमारी 
हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से कोरोनरी आर्टरी में प्लाक बिल्डअप होने लगता है जिससे हार्ट मसल्स में ब्लड फ्लो कम हो जाता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. इसकी वजह से सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है.

3. किडनी का डैमेज होना 
हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण गुर्दे की धमनियों में भी प्लाक बिल्डअप हो जाता है जिससे किडनी तक ब्लड फ्लो आसानी से नहीं हो पाता, जिसकी वजह से किडनी फेलियर कहो सकता है. किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है इसलिए इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है.

लोहे की कढ़ाई में भूलकर भी ना बनाएं ये 5 चीजें, खाना पेट में जाकर बन जाएगा 'जहर' Vitamin B12 Deficiency: किन लोगों में बी12 की कमी होने की संभावना अधिक रहती है?
खुद में Attractive फील नहीं करतीं आप? आईने के सामने आकर क्यों होती है शर्मिंदगी लंबे समय तक चलने वाला तनाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे करता है प्रभावित?
एक टेस्ट से 6 बीमारियों का चल जाता है पता, मौत के मुंह में जाने से बच सकते हैं आप बुजुर्गों में ही नहीं, 40-50 साल के व्यक्ति भी हो रहे अल्जाइमर के शिकार, जानिए लक्षण
छाछ में नमक मिलाने की ना करें गलती, हो सकते हैं ये नुकसान सीने में जलन, रात में खांसी: पेट की इस बीमारी के 5 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
इस तरह के यौन संबंध बनाने से बढ़े गले में कैंसर के मामले, स्टडी में हुआ खुलासा शरीर में नहीं होगी न्यूट्रिशन की कमी, डाइट में शामिल करें 4 चीजें

4. नसों में ब्लॉकेज होना-
जब खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाते हैं तो ये नसों में जमा होने लगता है और फिर इससे ब्लड फ्लो में दिक्कते हैं आने लगती है. इससे आर्टरीज कम लचीली होने लगती है. संकरी धमनियों के कारण शरीर के कई अंगों में खून सही तरीके से पहुंच नहीं पाता, जिससे नुकसान होना तय है.

Trending news