Hair Growth Oil: घर पर इन 5 चीजों से बनाएं हेयर ग्रोथ ऑयल, बाल हो जाएंगे जमीन तक लंबे
Advertisement
trendingNow11756156

Hair Growth Oil: घर पर इन 5 चीजों से बनाएं हेयर ग्रोथ ऑयल, बाल हो जाएंगे जमीन तक लंबे

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड ऑयल आपके बालों की हर एक समस्या को दूर करता है जिससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं, तो चलिए जानते हैं घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं.

Hair Growth Oil: घर पर इन 5 चीजों से बनाएं हेयर ग्रोथ ऑयल, बाल हो जाएंगे जमीन तक लंबे

How To Make Hair Growth Oil: आज की लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण का आपके बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है. इससे आपके बाल पतले, सफेद, डेंड्रफ से भरे और ग्रीसी नजर आते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस ऑयल को कोकोनट ऑयल, प्याज, करी पत्ता, गुड़हल के फूल और मेथी दाना की मदद से तैयार किया जाता है. इन सारी चीजों में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों की हर एक समस्या को दूर कर देते हैं. इसके साथ ही इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं. इतना ही नहीं ये मैजिकल ऑयल आपके असमय सफेद बालों को भी बाला करने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Hair Growth Oil) घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं.....

हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए सामग्री-
नारियल तेल
आधा कप कटे प्याज
मेथी दाना 2 चम्मच
करी पत्ते
गुड़हल के फूल थोड़े से

हेयर ग्रोथ ऑयल कैसे बनाएं? (How To Make Hair Growth Oil) 
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें कोकोनट ऑयल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
इसके बाद आप इसमें आधा कप कटे हुए प्याज डालें. 
फिर आप आंच को धीमा करके 2 चम्मच मेथी डालें.
इसके बाद आप इसमें कुछ करी पत्ते और गुड़हल के फूल डालें.
फिर आप इसको रंग बदलने तक अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें.
इसके बाद आप इस तेल को छानकर एक कांच की शीशी में भर लें. 
फिर आप इस तेल को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
इससे धीरे-धीरे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है.
इसके साथ ही इससे आपके बाल कालें और चमकदार बनते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news