Relationship Issues Husband And Wife: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और प्यार पर चलता है. कई बार छोटी-छोटी गलतियों से रिश्ते में बड़ी दरार आ जाती है. आइए जानते हैं उन 5 गलतियों के बारे में जिस वजह से रिश्ते में दरार आती है.
Trending Photos
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, भरोसा, विश्वास और साझेदारी से चलता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों या फिर गलतफहमियां रिश्ते में खटास पैदा कर देती है. कुछ आदतों की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है, एक समय आता है जब दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं. आइए जानते हैं उन 5 बातों के बारें में जिस वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ जाती है.
बातचीत न होना
किसी भी रिश्ते की नींव बातचीत पर ही आधारित होती है. पति-पत्नी के बीच बातचीत कम हो जाए या फिर वह एक दूसरे की बातों को ध्यान से नहीं सुनते हैं या ध्यान नहीं देते हैं तो रिश्ते में दूरिया आने लगती है. किसी भी रिश्ते में बातचीत की कमी गलतफहमियां को जन्म देते हैं. धीरे-धीरे इससे रिश्ते में खटास आती है.
लोगों की दखलअंदाजी
पति-पत्नी के रिश्ते में किसी भी इंसान की दखलअंदाजी रिश्ते में दरार पैदा कर सकते हैं. कई बार परिवार के सदस्य या फिर दोस्त की राय की वजह से रिश्ते में तनाव हो सकता है. कई बार लोग अपने पार्टनर की जगह तीसरे इंसान की बात को ज्यादा महत्व देते हैं जिस वजह से उनका रिश्ता खराब हो जाता है.
उम्मीदें
हर इंसान की अपने पार्टनर से कोई न कोई उम्मीद होती है. कई बार जरूरत से ज्यादा उम्मीद करने से भी रिश्ता टूट सकता है. पति-पत्नी कई बार एक दूसरे से उम्मीद करते हैं कि वह उनकी हर बात और जरूरत को समझे लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो दुखी होते हैं उन्हें गुस्सा आता है. धीरे-धीरे ये निराशा खटास का रूप ले लेती है.
पर्सनल स्पेस
किसी भी रिश्ते में एक पर्सनल स्पेस होना चाहिए. जब पर्सनल स्पेस खत्म होता तो भी रिश्ते में खटास आती है. कई बार पति या पत्नी एक दूसरे को कंट्रोल में रखने लग जाते हैं जिस वजह से दूसरे का पर्सनल स्पेस खत्म हो जाता है. ऐसे में रिश्ते में तनाव बढ़ जाता है.
तुलना
हर इंसान का रिश्ता अलग होता है. ऐसे में अपने पार्टनर की किसी दूसरे पार्टनर या फिर दोस्त के साथ तुलना करना बेहद खराब है. तुलना की वजह से आपके रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.