What Is The Biggest Cause Of Divorce: शादी का बंधन जितना पवित्र होता है उतना ही नाजूक होता है. इसे यदि कसकर पति-पत्नी द्वारा न पकड़ा जाए तो यह एक झटके में टूट सकता है.
Trending Photos
इसमें कोई दोराय नहीं कि शादी के रिश्ते को जन्मों का एक पवित्र बंधन माना जाता रहा है. लेकिन आज के समय में इसकी यह परिभाषा पूरी तरह से गलत होती नजर आ रही है. अब पति-पत्नी का रिश्ता इस जन्म में भी चल जाए तो बहुत बड़ी बात समझ आती है.
ऐसा कहना इसलिए सही है क्योंकि आज के दौर में शादियों के टूटने के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. खास बात यह है कि ऐसा होने के पीछे का कारण ऐसी छोटी-छोटी वजह हैं जिसे पति-पत्नी शुरुआत में बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसके परिणामस्वरूप रिश्ते में इतनी कड़वाहट और दूरियां आ जाती है कि तलाक के सिवा कोई विकल्प नहीं रह जाता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इन चीजों को साथ में करने से मजबूत होता है पति-पत्नी का रिश्ता, रिश्ते में आ रही दूरी तो तुरंत कर लें ट्राई
पति-पत्नी में तलाक क्यों होता है-
- पति-पत्नी के बीच सही तरह से बातचीत का ना होना दुनिया भर में होने वाले तलाक का एक मुख्य कारण है. क्योंकि विचारों का आदान-प्रदान न होना, एक-दूसरे की भावनाओं को न समझना, मन की बातें खुलकर न करना ये सब चीजें पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ा देती हैं.
- शादी में पति-पत्नी के बीच सम्मान होना बहुत जरूरी होता है. अगर रिश्ते में तिरस्कार या अपमान जैसी चीजें आ जाती हैं, तो प्यार कम होता जाता है और कई बार तलाक लेने की नौबत तक आ जाती है.
- आज के दौर में आर्थिक तंगी भी तलाक का एक बड़ा कारण बन रही है. पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर लगातार होने वाले झगड़े, खर्चे पूरे न होने की परेशानी, आर्थिक लक्ष्यों को हासिल न कर पाना - ये सब चीजें दो लोगों के बीच इतना तनाव बढ़ा देती हैं कि रिश्ते को बचा पाना मुश्किल हो जाता है.
- विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव होता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपने पार्टनर को धोखा दे तो शादी जैसे रिश्ते को टूटने में जरा भी देर नहीं लगती है. क्योंकि टूटे हुए विश्वास को जोड़ना आसान नहीं होता इसलिए ज्यादातर कपल्स तलाक लेकर अलग हो जाते हैं.
- कई बार ससुराल या मायका पक्ष के लोग पति-पत्नी के बीच अनावश्यक दखल देना शुरू कर देते हैं, इससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमी पैदा होती है और झगड़े बढ़ जाते हैं. कई बार परिवार की इस एक गलती के कारण पति-पत्नी के बीच दूरियां इतनी बढ़ जाती है कि तलाक लेने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह जाता है.
इसे भी पढ़ें- महंगे गिफ्ट्स भी फीके पड़ जाएंगे, रिलेशनशिप में स्पार्क लाना है, वैलेंटाइन डे पर ऐसे डेट प्लान करें