DCB Bank: बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है. इनमें लोगों को इंवेस्टमेंट करने की सुविधा भी होती है. इसी में एक एफडी भी शामिल है. एफडी के जरिए लोगों को एक निश्चित रिटर्न हासिल करने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें...
Trending Photos
Banking: इंवेस्टमेंट के लिए लोगों के पास कई स्कीम उपलब्ध है. वहीं लोग अक्सर उसी स्कीम को चुनते हैं, जिस स्कीम में उनको ज्यादा रिटर्न हासिल होता है. लोगों का अक्सर मानना है कि एफडी में लोगों को अच्छा रिटर्न हासिल नहीं होता है लेकिन अब एक बैंक ने धमाका कर दिया है और एफडी पर शानदार ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है. इस बैंक की ओर से अपनी एफडी पर 8 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट मुहैया करवाया जा रहा है.
एफडी
हम जिस बैंक की बात कर रहे हैं उसका नाम डीसीबी बैंक है. डीसीबी बैंक के जरिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.9 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी का ब्याज एफडी पर मुहैया करवाया जा रहा है.
बैंक की ओर से एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज (सामान्य)
7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 3.75% का ब्याज
46 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 4.00% का ब्याज
91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर 4.75% का ब्याज
6 महीने से 12 महीने की एफडी पर 6.25% का ब्याज
10 महीने से 12 महीने की एफडी पर 7.25% का ब्याज
12 की एफडी पर 7.15% का ब्याज
12 महीने एक दिन से 12 महीने 10 दिन की एफडी पर 7.75% फीसदी ब्याज
12 महीने 11 दिन से 18 महीने 5 दिन तक की एफडी पर 7.15% फीसदी ब्याज
18 महीने 6 दिन से 700 दिन तक की एफडी पर 7.50% ब्याज
700 दिन से 25 महीने की एफडी पर 7.55% ब्याज
25 महीने से 26 महीने तक की एफडी पर 7.90% ब्याज
26 महीने से 37 महीने तक की एफडी पर 7.60% ब्याज
37 महने से 38 महीने की एफडी पर 7.90% ब्याज
बैंक की ओर से एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज (सीनियर सिटीजन)
7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 4.25% का ब्याज
46 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 4.50% का ब्याज
91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर 5.25% का ब्याज
6 महीने से 12 महीने की एफडी पर 6.75% का ब्याज
10 महीने से 12 महीने की एफडी पर 7.75% का ब्याज
12 की एफडी पर 7.65% का ब्याज
12 महीने एक दिन से 12 महीने 10 दिन की एफडी पर 8.25% फीसदी ब्याज
12 महीने 11 दिन से 18 महीने 5 दिन तक की एफडी पर 7.65% फीसदी ब्याज
18 महीने 6 दिन से 700 दिन तक की एफडी पर 8.00% ब्याज
700 दिन से 25 महीने की एफडी पर 8.05% ब्याज
25 महीने से 26 महीने तक की एफडी पर 8.50% ब्याज
26 महीने से 37 महीने तक की एफडी पर 8.10% ब्याज
37 महने से 38 महीने की एफडी पर 8.50% ब्याज