ये कैसा गोरख धंधा! किराए पर दो अपना LinkedIn अकाउंट, पाओ 1000 रुपये! नए SCAM से जरा बचके
Advertisement
trendingNow12645980

ये कैसा गोरख धंधा! किराए पर दो अपना LinkedIn अकाउंट, पाओ 1000 रुपये! नए SCAM से जरा बचके

LinkedIn Account: निकिता नाम की एक महिला को लिंक्डइन पर एक अजीबोगरीब ऑफर मिला. किसी ने उनसे उनका लिंक्डइन अकाउंट किराए पर लेने के लिए कहा और बदले में $10 देने की पेशकश की.

 

ये कैसा गोरख धंधा! किराए पर दो अपना LinkedIn अकाउंट, पाओ 1000 रुपये! नए SCAM से जरा बचके

Rent Your LinkedIn Account Scam: निकिता नाम की एक महिला को लिंक्डइन पर एक अजीबोगरीब ऑफर मिला. किसी ने उनसे उनका लिंक्डइन अकाउंट किराए पर लेने के लिए कहा और बदले में $10 देने की पेशकश की. शुरुआत में निकिता को लगा कि शायद ये कोई मजाक है, लेकिन जब उन्हें ऑफर की डिटेल्स पता चलीं तो वो हैरान रह गईं.

 

अकाउंट और पासवर्ड देने की शर्त

ऑफर भेजने वाले ने बताया कि अकाउंट किराए पर लेने के लिए निकिता को अपना अकाउंट और पासवर्ड देना होगा.  उसने ये भी कहा कि वो तुरंत लॉग इन करके $10 दे देगा. उसने ये भी भरोसा दिलाया कि निकिता के पर्सनल कॉन्टैक्ट्स को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उनके लॉगिन डिटेल्स की जरूरत होगी.

 

क्या था ऑफर?

ऑफर में कहा गया, "आपको अपना अकाउंट और पासवर्ड देना होगा, और हम आपके अकाउंट में लॉग इन करेंगे. हम उसी रात $10 डिपॉजिट के तौर पर देंगे. एक बार किराए पर लेने के बाद आप अपनी मर्जी से पासवर्ड नहीं बदल सकतीं. हम आपकी सारी पर्सनल इन्फॉर्मेशन अपडेट कर देंगे, लेकिन आपके मौजूदा कॉन्टैक्ट्स को डिस्टर्ब नहीं करेंगे. अगर आपके लिंक्डइन अकाउंट पर कोई पाबंदी लगती है, तो आपको बस उसे हटाने में मदद करनी होगी इसके अलावा आपको कुछ नहीं करना होगा."

पूरा पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

पोस्ट हुआ वायरल

निकिता का पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और इस अजीबोगरीब ऑफर पर लोगों का ध्यान गया. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "लिंक्डइन पर आजकल बहुत स्कैम हो रहे हैं. मेरे साथ भी एक हुआ था - एक नकली नौकरी का विज्ञापन. 'कथित एचआर/रिक्रूटर' ने मुझसे लिंक्डन और व्हाट्सएप पर कॉन्टैक्ट किया और बार-बार काम शुरू करने के लिए कहा, लेकिन मुझसे मेरे बैंक डिटेल्स मांगे और 15-20 मिनट की ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए कहा. शुरुआत से ही बहुत गड़बड़ लग रही थी. जब मैं वापस लिंक्डन पर आया, तो वो अकाउंट प्रतिबंधित/हटा दिया गया था. भगवान का शुक्र है!"

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपको बस पाबंदी हटाने में मदद करनी होगी. इस व्यक्ति की हिम्मत तो देखो, कितनी बेफिक्री से ये बात कह रहा है जैसे ये कोई आम बात हो जो हर रोज होती है! वाह!" हालांकि, इसके पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस घटना ने दुरुपयोग की संभावना और प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनल इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित रखने के महत्व पर चर्चा छेड़ दी है. कई लोग इसे एक चेतावनी के रूप में देख रहे हैं और दूसरों को भी ऐसे ऑफर्स से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. इस घटना ने लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Trending news