Saudi Arabia Viral Video: सऊदी अरब के एक थिएटर में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर मिलते ही लोग बड़े-बड़े स्टोरेज ड्रम और कुकिंग पॉट्स लेकर पहुंच गए. एक शख्स तो सिर पर प्लास्टिक ड्रम उठाकर काउंटर पर आ गया और स्टाफ ने उसे पूरा भर दिया! यह अनोखा नजारा देख लोग हैरान रह गए और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Trending Photos
Viral Video: सिनेमाघरों में स्नैक्स खरीदना अक्सर महंगा पड़ता है, लेकिन सऊदी अरब के VOX सिनेमाज में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न देने का ऑफर आया तो लोगों ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. वहां लोग बड़े-बड़े बर्तन, कुकिंग पॉट्स और स्टोरेज ड्रम्स लेकर पहुंचे, ताकि जितना हो सके उतना पॉपकॉर्न जमा कर सकें. थिएटर के बाहर लंबी कतारें लग गईं और हर कोई कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा पॉपकॉर्न भरने की कोशिश करता नजर आया. इस अनोखी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: रात में दिखा तेंदुए का आतंक, मोहल्ले में घुसते ही किया इस जानवर का शिकार, सीसीटीवी में कैद खौफनाक नजारा
लोग पॉपकॉर्न लेने के लिए स्टोरेज ड्रम और कुकिंग पॉट्स लेकर पहुंचे
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पॉपकॉर्न लेने के लिए थिएटर के काउंटर पर लंबी कतार में खड़े थे. हर कोई ज्यादा से ज्यादा पॉपकॉर्न लेने के लिए बड़े-बड़े बर्तन और ड्रम लेकर आया था. वीडियो में एक शख्स नजर आया, जिसने अपने सिर पर एक विशाल प्लास्टिक ड्रम उठा रखा था और सीधे काउंटर पर पहुंच गया. थिएटर के स्टाफ ने बिना कोई आपत्ति किए उसका पूरा ड्रम पॉपकॉर्न से भर दिया. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर dialoguepakistan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "सऊदी अरब में लोगों ने 30 रियाल में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न के ऑफर का पूरा फायदा उठाया." जिसे अब तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करत हुए लिखा, "भाई मैं भी देखने जाउंगा फिल्म." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो कमाल की जगह है." हालांकि, यह घटना अऊदी अरब में कहां की है और कब की इसकी जानकारी नहीं है.