सड़क पर चल रही थीं कारें, पायलट ने अचानक रोड पर ही करा दी इमरजेंसी लैंडिंग; Video में देखें क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11758914

सड़क पर चल रही थीं कारें, पायलट ने अचानक रोड पर ही करा दी इमरजेंसी लैंडिंग; Video में देखें क्या हुआ

Emergency Landing Safety: उत्तरी कैरोलिना में, वीडियो में एक छोटे प्रोपेलर फ्लाइट को दिन के समय फ्रीवे के बीच में लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पायलट विंसेंट फ्रेजर ने एक बिजी चार-लेन हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की.

 

सड़क पर चल रही थीं कारें, पायलट ने अचानक रोड पर ही करा दी इमरजेंसी लैंडिंग; Video में देखें क्या हुआ

Emergency Landing On A Highway: तकनीकी कारणों और यात्री आपात स्थितियों के कारण कमर्शियल फ्लाइट अज्ञात हवाई अड्डों और लैंडिंग स्ट्रिप्स पर इमरजेंसी लैंडिंग करते हैं. लेकिन सिंगल प्रोपेलर एयरक्राफ्ट अपने छोटे आकार और वजन की वजह से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेतों, सड़कों और छोटे इलाकों पर उतर सकते हैं. एक बार 2022 में एक छोटे विमान द्वारा ऐसी लैंडिंग कैमरे में कैद हुई थी. उत्तरी कैरोलिना में, वीडियो में एक छोटे प्रोपेलर फ्लाइट को दिन के समय फ्रीवे के बीच में लैंडिंग करते हुए दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पायलट विंसेंट फ्रेजर ने एक बिजी चार-लेन हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की.

सड़क पर करा दी प्लेन की लैंडिंग

फ्रेजर ने कहा कि वह अपने ससुर के साथ ग्रेट स्मोकी पर्वत के ऊपर से उड़ान भर रहे थे जब सिंगल इंजन वाला विमान अचानक फेल हो गया. एक फेल इंजन के साथ युद्धाभ्यास करते हुए, फ़्रेजर ने न केवल कई बिजली लाइनों को चकमा दिया, बल्कि फ्रीवे पर सुरक्षित रूप से उतरने में भी सक्षम हुआ. इनसाइड एडिशन की रिपोर्ट के अनुसार, उनका विमान सड़क पर एक भी वाहन से नहीं टकराया. चलते हुए वाहनों के बीच फ्रेजर ने इमरजेंसी लैंडिंग की और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. स्वेन काउंटी शेरिफ ने लैंडिंग की फुटेज अपने फेसबुक पेज पर शेयर की.

वीडियो देखें -

फेसबुक पर वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

पोस्ट पर लिखा, "वास्तव में मेरे दिमाग में केवल एक ही बात चल रही थी कि मुझे अपने ससुर को सुरक्षित रखना है और मुझे जमीन पर मौजूद लोगों को सुरक्षित रखना है. मैं बस किसी को चोट पहुंचाए बिना इसे सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा था." फ्रेजर ने कहा कि उन्होंने एक पुल के सामने एक नदी में विमान को उतारने पर विचार किया था, लेकिन किस्मत से हाइवे उसके बाईं ओर दिख गया. फेसबुक पर आगे लिखा, "क्या बेहतरीन काम किया और किसी को कोई चोट नहीं आई. अद्भुत." कोचरन ने सीएनएन को बताया, "ऐसी बहुत सी चीजें थीं जो विनाशकारी हो सकती थीं, लेकिन वे नहीं हुईं."

Trending news