Trending Photos
Viral Video of Tiger: हाल ही में एक बाघिन के खेत में घुसने की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. जैसे ही गांववालों ने बाघिन को देखा, उन्होंने उसे ईंट-पत्थर से निशाना बनाना शुरू कर दिया, मानो वो कोई क्रिकेट मैच हो! लेकिन, ये मजाक की बात नहीं थी. मादा बाघिन बुरी तरह घायल हो गई, उसकी एक आंख खो गई और वह खून में सनी हुई दर्द में तड़प रही थी. यह घटना अब एक वायरल वीडियो बन चुकी है, जो इंसान और जानवरों के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े कर रही है. हालांकि यह घटना असम का बताया जा रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है,
बाघिन पर गांव वाले का हमला
घटना तब शुरू हुई जब बाघिन गलती से एक गांव के खेत में आ गई. उसे देखकर गांव के लोग डर गए और उसे भगाने के लिए उस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. बाघिन ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के हमले से वह बुरी तरह घायल हो गई. उसकी एक आंख भी इस हमले में चली गई.
With deep sorrow, I bid farewell to today. Meanwhile, in Assam's Kaliabor, this tiger has completely lost vision in one eye due to the stone pelting by human-faced demons. pic.twitter.com
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) November 21, 2024
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर @Nandan Pratim Sharma Bordoloi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया, वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाघिन दर्द से कराह रही है और भीड़ उस पर लगातार हमला कर रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है.
Plight of Royal Bengal Tiger facing the ferocity of "civilized human beings". People pelted stones and chased the tiger which has strayed out of Kaziranga Outskirt (Kaliabor) area into nearby human habitations.#IndiAves #Tigers #BBCWildlifePOTD @SonyBBCEarth #ThePhotoHour pic.twitter.com/numaBeTBXr
— Pranab Mahanta (@PranabMahanta0) November 20, 2024
वन विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा
वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर बाघिन को बचाया और उसे इलाज के लिए वन्यजीव अस्पताल भेजा. अधिकारियों ने बताया कि बाघिन की हालत गंभीर है और उसकी एक आंख हमेशा के लिए चली गई है.
इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमें वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उन्हें नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर वे किसी वन्यजीव को अपने आसपास देखें तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद से कोई कार्रवाई न करें. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें नुकसान पहुंचाने से बचें.